जब घर की पालतू बिल्ली मर गई
घर की पालतू बिल्ली के अचानक मर जाने पर नौकर जोर-जोर से रो रहा था।
उसे देखकर मालिक ने पूछा:- अरे! बिल्ली के लिए तुम इतना क्यों रो रहे हो?
नौकर:- क्या कहूं साहब, मैं तो लुट गया। अब सारा दूध पीने के बाद मैं किसका नाम लगाऊंगा।
============================
घूमना है सेहत के लिए अच्छा
सुबह-सुबह साहब बाग में टहल रहे थे कि उनके एक डॉक्टर दोस्त मिल गए और बोले,
सुबह-सुबह बाग में घूमना सेहत के लिए बहुत अच्छा होता है। आप बहुत अच्छा काम कर रहे हैं।
खाक अच्छा है। साहब झल्लाकर बोले।
डॉक्टर दोस्त ने पूछा, आप नाराज क्यों हो रहे हैं? क्या बात है?
साहब बोले, अरे, मैं तो रात से ही यहां घूम रहा हूं। पत्नी ने रात से दरवाजा नहीं खोला।
============================
संता और बंता की बातें…
बंता:- मान लो कोई रेलगाड़ी तुम्हारी तरफ तेजी से आ रही हो, तो उस वक्त तुम क्या करोगे?
संता:- मैं हैलीकॉप्टर में बैठ कर फुर्र हो जाऊंगा।
बंता:- तुम्हारे पास हैलीकॉप्टर कहां से आएगा?
संता:- वहीं से, जहां से तुम्हारी रेलगाड़ी आएगी।
============================
जब पप्पू पहंचा परीक्षा देने…
अध्यापिका:- परेशान क्यों हो? पप्पू ने कोई जवाब नहीं दिया।
अध्यापिका:- क्या हुआ, पेन भूल आये हो? पप्पू फिर चुप।
अध्यापिका:- रोल नंबर भूल गए हो?
अध्यापिका फिर से:- हुआ क्या है, कुछ तो बताओ क्या भूल गए?
पप्पू गुस्से से:- अरे! यहां मैं पर्ची गलत ले आया हूं और आपको पेन-पेंसिल की पड़ी है।
============================
शादी एक लॉटरी है
प्रेमिका:- मैं मानती हूं कि शादी एक लॉटरी है।
प्रेमी:- मैं नहीं मानता क्योंकि लॉटरी में दोबारा किस्मत आजमाने का मौका मिलता है।
============================
लेट क्यों आती है ट्रेन
सोनू:- यार जब ट्रेन इतनी लेट आती है तो टाइम टेबल बनाने का क्या फायदा?
मोनू:- यार अगर ट्रेन लेट नहीं आएगी तो वेटिंग रूम बनाने का फायदा।
============================