कालू – यार लड़कियों को हर चीज में रंग चाहिए।
राजू – वो तो मेडिकल स्टोर पर इनका बस नहीं चलता
वरना सिर दर्द की गोली लते हुए भी कहेंगी इसमें कोई और कलर दिखाना।
============================
जब गप्पू पत्नी के साथ गया कॉफी हाउस
गप्पू और उसकी पत्नी कॉफी शॉप में कॉफी पीने जाते है।
गप्पू- कॉफी जल्दी-जल्दी पियो।
पत्नी- क्यों?
गप्पू- क्योंकि हॉट कॉफी 5 रुपए की और कोल्ड कॉफी 10 रुपए की है।
============================
टीचर – तुम्हारा जन्म कहां हुआ था?
गोलू- तिरुअनंतपुरम में।
टीचर – तो इसकी स्पेलिंग बताओ?
गोलू- बहुत सोचने के बाद, मेरे ख्याल से मेरा जन्म गोवा में हुआ था।
============================
जब पति ने दूर की पत्नी की गलतफहमी
बीबी- सुनो जी, कल रात नींद में तुम मुझे गालियां दे रहे थे।
पति- यह तुम्हारी गलतफहमी है।
बीबी- कैसी गलतफहमी?
पति- यही कि मैं नींद में था।
============================
जब पप्पू की पत्नी ने किया दूसरी शादी का फैसला
पप्पू- यार मेरी पत्नी ने दोबारा शादी करने का फैसला किया है, तुम्हें कारण पता है?
दोस्त- नहीं।
पप्पू- क्योंकि मेरे साथ हुई शादी की फोटो पर कम लाइक्स मिले थे।
============================
रिजल्ट आने से पहले रिश्तेदारों का रिएक्शन
बंटी- बोर्ड का रिजल्ट आने से एक दिन पहले रिश्तेदार फोन करके सीधा रोल नंबर
ऐसे मांगते हैं मानो पढ़ाई का खर्चा उन्होंने ही उठाया हो।
============================
क्यों हुई गप्पू के भाई को जेल
बंटी – तेरा भाई आजकल क्या कर रहा है?
गप्पू – एक दुकान खोली थी, पर अब जेल में है!
बंटी – वो क्यों?
गप्पू – दुकान हथोड़े से खोली थी।
============================
एक वकील को यह देखकर हैरत हुई कि अंदर कमरे में बैल कोल्हू खींच रहा है
और तेली बाहर बैठा चिलम पी रहा है।
वकील- अगर बैल रुक जाए तो तुम्हें पता ही नहीं चलेगा।
तेली- पता चल जाएगा वकील साहिब, उसके गले में बंधी घंटी भी रुक जाएगी।
वकील(एक मिनट सोचकर)- अच्छा अगर यह एक जगह खड़ा होकर बस अपना सिर हिलाता रहे
तो घंटी बजती रहेगी और तुम समझोगे कि बैल चल रहा है।
तेली(शांति से)- हमारे बैल ने वकालत नहीं पढ़ी है।
============================