Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
funny jokes dec month boy and girl aur raju and banta - Sabguru News
होम Humor जब गप्पू पत्नी के साथ गया कॉफी हाउस

जब गप्पू पत्नी के साथ गया कॉफी हाउस

0
जब गप्पू पत्नी के साथ गया कॉफी हाउस
funny jokes apr month teacher and pappu aur santa and banta
funny jokes dec month boy and girl aur raju and banta
funny jokes dec month boy and girl aur raju and banta

कालू – यार लड़कियों को हर चीज में रंग चाहिए।

राजू – वो तो मेडिकल स्टोर पर इनका बस नहीं चलता

वरना सिर दर्द की गोली लते हुए भी कहेंगी इसमें कोई और कलर दिखाना।

============================

जब गप्पू पत्नी के साथ गया कॉफी हाउस

गप्पू और उसकी पत्नी कॉफी शॉप में कॉफी पीने जाते है।

गप्पू- कॉफी जल्दी-जल्दी पियो।

पत्नी- क्यों?

गप्पू- क्योंकि हॉट कॉफी 5 रुपए की और कोल्ड कॉफी 10 रुपए की है।

============================

टीचर – तुम्हारा जन्म कहां हुआ था?

गोलू- तिरुअनंतपुरम में।

टीचर – तो इसकी स्पेलिंग बताओ?

गोलू- बहुत सोचने के बाद, मेरे ख्याल से मेरा जन्म गोवा में हुआ था।

============================

जब पति ने दूर की पत्नी की गलतफहमी

बीबी- सुनो जी, कल रात नींद में तुम मुझे गालियां दे रहे थे।

पति- यह तुम्हारी गलतफहमी है।

बीबी- कैसी गलतफहमी?

पति- यही कि मैं नींद में था।

============================

जब पप्पू की पत्नी ने किया दूसरी शादी का फैसला

पप्पू- यार मेरी पत्नी ने दोबारा शादी करने का फैसला किया है, तुम्हें कारण पता है?

दोस्त- नहीं।

पप्पू- क्योंकि मेरे साथ हुई शादी की फोटो पर कम लाइक्स मिले थे।

============================

रिजल्ट आने से पहले रिश्तेदारों का रिएक्शन

बंटी- बोर्ड का रिजल्ट आने से एक दिन पहले रिश्तेदार फोन करके सीधा रोल नंबर

ऐसे मांगते हैं मानो पढ़ाई का खर्चा उन्होंने ही उठाया हो।

============================

क्यों हुई गप्पू के भाई को जेल

बंटी – तेरा भाई आजकल क्या कर रहा है?

गप्पू – एक दुकान खोली थी, पर अब जेल में है!

बंटी – वो क्यों?

गप्पू – दुकान हथोड़े से खोली थी।

============================

एक वकील को यह देखकर हैरत हुई कि अंदर कमरे में बैल कोल्हू खींच रहा है

और तेली बाहर बैठा चिलम पी रहा है।

वकील- अगर बैल रुक जाए तो तुम्हें पता ही नहीं चलेगा।

तेली- पता चल जाएगा वकील साहिब, उसके गले में बंधी घंटी भी रुक जाएगी।

वकील(एक मिनट सोचकर)- अच्छा अगर यह एक जगह खड़ा होकर बस अपना सिर हिलाता रहे

तो घंटी बजती रहेगी और तुम समझोगे कि बैल चल रहा है।

तेली(शांति से)- हमारे बैल ने वकालत नहीं पढ़ी है।

============================