संता और बंता की बातें
संता- बंता चल बता जेल को हिन्दी में हवालात क्यों कहते हैं?
बंता- सिम्पल है यार, क्यों की वहां सिर्फ हवा और लात खाने को मिलता है।
============================
रोज चेस क्यों खेलता है बंता…
संता- भाजी आप रोज़ chess क्यों खेलते हो?
बंता- दिमाग तेज करने के लिए।
संता- दिमाग किसलिए तेज़ करते हो?
बंता- chess खेलने के लिए।
============================
जब संता ने लिया बदला…
बंता:- संता तुम क्या कर रहे हो?
संता:- बदला ले रहा हूं।
बंता:- लेकिन किस से?
संता:- वक्त ने मुझे बर्बाद किया है, अब मैं वक्त को बर्बाद कर रहा हूं।
============================
दुनिया का सबसे दुखी आदमी…
संता (बंता से):- तुम्हें मालूम है दुनिया में सबसे दुखी आदमी कौन है?
बंता- कौन?
संता- पानी पूड़ी वाला
बंता- वो कैसे?
संता- लड़कियां कुवांरी हो या शादीशुदा उसे भैय्या ही कहती हैं।
============================
संता का हुआ तलाक…
बंता (संता से):- पत्नी से तलाक के बाद तो अब खाने-पीने की बहुत तकलीफ रहती होगी।
बंता:- अब मैं ज्यादा सुखी हूं। पहले मुझे दो लोगों का खाना बनाना पड़ता था।
============================
संता और बंता के बीच हुई बॉक्सिंग प्रतियोगिता
बंता ने संता को ऐसा जोरदार घूंसा मारा कि संता जमीन पर गिर गया।
रेफरी ने गिनती शुरू की- एक…दो…तीन…
जमीन पर पड़े संता से मैनेजर ने कहा कि नौ से पहले मत उठना।
संता ने बड़ी मुश्किल से आंखे खोलते हुए पूछा- अभी कितने बजे हैं?
============================
मनु:- डैडी, ज्यादा काबिल कौन है- मैं या आप?
डैडी:- मैं, क्योंकि, एक तो मैं तुम्हारा बाप हूं, दूसरे उम्र में भी तुम से बड़ा हूं और मेरा तजुर्बा भी तुम से ज्यादा है।
मनु:- फिर तो आप जानते होंगे कि अमेरिका की खोज किसने की थी?
डैडी:- कोलम्बस ने की थी।
मनु:- कोलम्बस के बाप ने क्यों नहीं की, उसका तजुर्बा तो कोलम्बस से कहीं ज्यादा होगा?
============================
एक पागल की सीख
पहला पागल:- मैंने पूरी जिंदगी खूब सफर किया और सिर्फ एक ही बात सीखी।
दूसरा पागल:- वो क्या ?
पहला पागल:- यही कि ट्रेन कभी पंक्चर नहीं होती।
============================
डीपी लाइक करवाने के लिए आया गर्लफ्रेंड का मैसेज
लड़की- क्या कर रहे हो?
लड़का- एक्सीडेंट हो गया, हॉस्पिटल जा रहा हूं।
लड़की- अच्छा, सुनो डीपी चेंज की है मैंने, हॉस्पिटल पहुंचकर लाइक कर देना।
लड़की (मन ही मन किलसते हुए)- बाय।
============================