शर्मिला (अपनी सहेली से)- तुम्हारे पति हमेशा ही घर समय पर कैसे पहुंचते हैं ?
शीला- मैंने एक आसान-सा नियम बनाया हुआ है…।
शर्मिला- वो कौन सा नियम है जरा मुझे भी तो बता !
सहेली-मैंने अपने पति को चमका कर रखा है
कि रोमांस ठीक रात 9 बजे से शुरू हो जाएगा,
चाहे तुम घर पहुंचो या नहीं।
========================
आदमी: भगवान जब मैं..
मरने को आऊंगा तब मुझे पांच मिनट देना।
भगवान: क्यों ?
आदमी: मोबाइल फॉर्मेट करने के लिए,
वरना मरने के बाद लग जायेगी इज़्ज़त की वाट।
========================
टीचर – दुनिया में सबसे ज्यादा संतुष्ट कौन होता है
बिटटू – गंजा आदमी
टीचर – वो कैसे ?
बिटटू – क्योकिं उसकी कोई मांग नहीं होती ना..!!
========================
गर्लफ्रेंड:- बॉयफ्रेंड फेसबुक पर चैट कर रहे थे…
गर्लफ्रेंड:- मुझे एक चीज समझ नहीं आती कि यह
‘बाबाजी का ठुल्लू’ क्या है ?
बॉयफ्रेंड:- अच्छा, मैं समझाता हूं। तुमने मुझसे अपने
बर्थडे पर एक रिंग मांगी थी !
गर्लफ्रेंड:- हां, तो…?
बॉयफ्रेंड:- तो तुम्हें क्या मिला था ?
गर्लफ्रेंड:- कुछ नहीं !
बॉयफ्रेंड:- इसे कहते हैं ‘बाबाजी का ठुल्लू’…!!!
========================
कालू :- मेरे पास चार ईंटें थीं। मैं हेलिकॉप्टर से जा
रहा था,
तो मैंने एक ईंट नीचे फेंक दी। अब मेरे पास
कितनी ईंटें बचीं ?
बंता:- तीन।
कालू:- तीन स्टेप्स में बता – हाथी को फ्रिज में कैसे
रखेंगे ?
बंता:- सबसे पहले फ्रिज खोलेंगे, फिर हाथी को उसमें
रखेंगे और फिर फ्रिज बंद कर देंगे।
कालू:- अब चार स्टेप्स में बता- हिरण को फ्रिज में
कैसे रखेंगे ?
बंता:- सबसे पहले फ्रिज खोलेंगे। उसमें से हाथी को
बाहर निकालेंगे और फिर हिरण को अंदर रख देंगे।
इसके बाद फ्रिज बंद कर देंगे।
कालू:- आज जंगल में शेर का जन्मदिन मनाया जा
रहा है। वहां एक को छोड़ कर बाकी सभी जानवर
मौजूद हैं। बता कौन गैरमौजूद है ?
बंता:- हिरण। क्योंकि वह फ्रिज में बंद है।
कालू:- बता, एक बूढ़ी औरत मगरमच्छों के तालाब को
कैसे पार करेगी ?
बंता:- बड़ी आसानी से। सारे मगरमच्छ तो शेर के
जन्मदिन की पार्टी में गए हुए हैं !
कालू:- आखिरी सवाल। वह बूढी औरत तालाब पार
करते हुए मर गई। ऐसा कैसे हुआ ?
बंता:- तालाब में फिसल गई होगी…
कालू:- अबे गधे, उसके सिर पर ईंट गिर गई थी, जो मैंने
हेलिकॉप्टर से नीचे फेंक दी थी…!!!
========================