लड़का- मैं तुम्हे फोन कर लूं?
लड़की- नहीं, मम्मी घर पर हैं।
लड़का- पर तुम तो हॉस्टल में रहती हो।
लड़की- मैं तो हॉस्टल मैं हूं पर मम्मी तो घर पर हैं।
============================
कर्नल- तुमने मुझे डूबने से बचाया है यह बात मैं कल सुबह की परेड में सबको बताऊंगा।
फौजी- ऐसा मत कीजिए। अगर दूसरे फौजियों को पता चल गया तो वो मुझे नदी में फेंक देंगे।
============================
बूढ़ा- लगता है ज्यों-ज्यों उम्र बढ़ती जा रही है मेरे अंदर भी ताकत बढ़ती जा रही है।
दोस्त- कैसे?
बूढ़ा- आज से दस साल पहले मैं सौ रुपये की चीनी बड़ी मुश्किल से उठा पाता था,
पर आजकल मैं आराम से उठा लाता हूं।
============================
पत्नी को क्यूट नाम से इसलिए नहीं बुलाता पति
पत्नी – जब हमने शादी की थी तब तो आप मुझे बड़े प्रशंसनीय नामों से बुलाते थे,
जैसे मेरी रसमलाई, मेरी बरफी, मेरी रबड़ी..
लेकिन अब इन नामों से क्यों नहीं बुलाते।
पति- दूध की मिठाई कितने दिन ताजी रहेगी।
============================
छोटे कद की लड़की से शादी करने की मजेदार वजह
पहला दोस्त- मैंने सुना है? तुम्हारी शादी तय हो गई है वह भी काफी छोटे कद की लड़की से और
तुमने उसे पसंद भी कर लिया है।
दूसरा दोस्त- हां यार जीवन में मुसीबत जितनी छोटी हो उतना ही अच्छा है।
============================
प्रेमिका- चांद कितने होते हैं?
प्रेमी- एक तुम और एक ऊपर!
प्रेमिका (शादी के बाद)- चांद कितने होते हैं?
पति- अंधी हो क्या, ऊपर क्या वह तुम्हें खरबूजा नजर आ रहा है।
============================
पप्पू- कैसा है भाई?
डब्बू- ठीक हूं, तू बता…
पप्पू- और पढ़ाई-लिखाई कैसी चल रही है?
डब्बू- दोस्त है तो दोस्त बन के रह, रिश्तेदारों वाली हरकतें मत कर।
============================
काजल – आपको मेरी याद आती है तो क्या करते हो?
राजू – तुम्हारी पसंद की चॉक्लेट खा लेता हूं
राजू – तुमको मेरी याद आती है तो क्या करते हो?
काजल – मैं भी एक गोल्ड फ्लैक पी लेता हूं।
============================