पिंकी – मेरे होंठ कितने खराब हैं
डॉक्टर – प्लास्टिक सर्जरी करा लो
पिंकी – कितने पैसे लगेंगे
डॉक्टर – छह लाख रुपये
पिंकी – अगर प्लास्टिक मैं खुद ला दूँ तो
डॉक्टर – फेवीकॉल भी लेती आना
फ्री में चिपका दूँगा 🙂 😉
===========================
लड़की शाल ओढ़ के डॉक्टर के पास गयी
लड़की – सुबह से चक्कर से आ रहे हैं
डॉक्टर – तुम्हारी नब्ज तो ठीक
चल रही है, एकदम घड़ी की तरह है
लड़की – अरे नहीं
आपने गलती से नब्ज की जगह
मेरी घड़ी पर हाथ रखा हुआ है 🙂 😉
===========================
मास्टर चिंटू की शिकायत कहने घर आया
मास्टर – चिंटू तुम्हारे दादाजी कहाँ हैं ?
चिंटू – जी दादाजी तो 10 दिन पहले चल बसे
मास्टर – क्या ?? क्या हुआ था उनको ?
चिंटू – हुआ कुछ नहीं था,
योगा कर रहे थे , करते करते चले गए
मास्टर – कैसे ?
चिंटू –
.
.
.
.
बाबा रामदेव ने बोला कि
सांस अंदर लो और जब मैं कहूँ तब छोड़ना
तुरंत लाइट चली गई,
फिर 3 घंटे बाद आई, तब तक दादाजी चल बसे 🙂 🙂
===========================
पिंकी पार्क में बेंच पे बैठी थी,
भिखारी- और डार्लिन कैसी हो?
पिंकी- तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई
मुझे डार्लिंग कहने की,
🙂 🙂 भिखारी का जवाब, और पिंकी बेहोश, 🙂 🙂
बोला- मैडम आप मेरे बेड पे बैठी हो,
अब डार्लिंग ना बोलूं तो क्या बोलूं 🙂 🙂
मैं इसी बेंच पे सोता हूँ 🙂 🙂
===========================
लड़की – इतना लेट क्यों हो गए
मैं कब से इन्तजार कर रही हूँ
लड़का – बॉस ने रोक लिया
डिनर किया बॉस के साथ
लड़की – अच्छा क्या खाया?
लड़का – गालियाँ 🙂 😉
===========================
कालू राजू ऑफिस में काम कर रहे थे
कालू – यार तेरी सेकेट्री बड़ी मस्त है
राजू – नहीं भाई वो रोबोट है
उसका नाम पिंकी है
उसके बाएं गाल के किस करो तो कंप्यूटर ऑन कर देती है
दाएं पर करो तो टाइपिंग करने लगती है
अगले दिन कालू के होंठो पर पट्टी बंधी थी….
राजू – क्या हुआ भाई होंठ पर पट्टी क्यों ?
कालू – साले पहले क्यों नहीं बताया कि
उसके होठों में पंचमशीन (stepler) लगी है 🙂 🙂
===========================