पत्नी- ऐसा चोर नौकर क्यों रखा?
पती- क्या हुआ?
पत्नी- होना क्या था, आप परसों होटल से जो प्लेट उठा लाए थे, वह इसने गायब कर दी है।
============================
मंत्री बंटी के गांव गए तो सबने उनसे सवाल किए
बंटी- हमें गांव में एक पुल चाहिए।
मंत्री- पर यहां तो कोई नदी ही नही है।
बंटी- तो फिर हमें नदी भी चाहिए।
============================
भिखारी- क्या बात है साहब पहले आप सौ रुपये देते थे, बाद में पचास, फिर पच्चीस, अब सिर्फ दस देते हैं?
आदमी- पहले मैं कुंवारा था तो मैं सौ रुपए देता था, मेरी शादी हो गई तो पचास,
एक बच्चा हो गया तो पच्चीस, अब दो बच्चे हैं तो दस देता हूं।
भिखारी- वाह साहब, आपके पूरे परिवार का खर्चा तो मेरे पैसों से चल रहा है!
============================
बंटी- जेल को हिंदी में हवालात क्यों कहते हैं?
पप्पू- क्योंकि जेल में खाने को सिर्फ हवा और लात ही मिलती है।
============================
एक दस साल का बच्चा बहुत ध्यान से एक किताब पढ़ रहा था जिसका टाइटल था,
बच्चों का पालन-पोषण कैसे करें?
मां- तुम इस किताब को क्यों पढ़ रहे हो?
बच्चा- मैं ये देखना चाहता हूं कि मेरा पालन-पोषण ठीक से हो रहा है या नहीं।
============================
बंटी- सिस्टर मुझे एक बोतल खून दे दो
सिस्टर- ब्लड ग्रुप बताओ?
बंटी- कोई भी चलेगा।
सिस्टर- कैसे?
बंटी- गर्लफ्रेंड को लव लैटर लिखना है।
============================
एक टकला बिना कॉलर की टीशर्ट में बीवी से पूछता है कैसा लग रहा हूं?
बीवी- अजी छोड़ो भी
टकला- अरे बता ना।
बीवी- अजी रहने दो, अब मैं क्या बताऊं
टकला- अरे बता भी, तुझे मेरी कसम
बीवी- ऐसे लग रहे हो जैसे फटे हुए मौजे से अंगूठा बाहर निकल आया हो।
============================
बीवी की मौत पर भी दोस्त से मांगी रोने की वजह
जय- यार मेरी बीवी मर गई, मगर बहुत चाहने के बावजूद भी मेरी आंखों से आंसू नहीं निकले,
लोग इसे बहुत बुरा मान रहे हैं, क्या करूं?
विजय – कुछ नहीं, बस मन में सोचो कि वो वापस आ गई है।
============================
पत्नी- क्या तुम मुझसे प्यार करते हो?
पति- हां!
पत्नी- लेकिन तुम्हें तो मेरी कोई परवाह ही नहीं है!
पति- प्यार करने वाले किसी की परवाह नहीं करते!
============================
जब बंटी ने कर दिया डॉक्टर को कन्फ्यूज
बंटी- डॉक्टर साहब में चश्मा लगने के बाद में पढ़ तो सकूंगा ना?
डॉक्टर- हां बिल्कुल
बंटी – ठीक है डॉक्टर साहब, नहीं तो अनपढ़ आदमी की जिंदगी भी कोई जिंदगी है।
============================