संता – डॉक्टर साहब 2 साल पहले मुझे बुखार आया था ।
डॉक्टर- तो अब क्या ?
संता – आपने नहाने को मना किया था, आज इधर से गुजर रहा था तो सोचा कि पूछता चलू
अब नहा लूं क्या ??
😆😎😎😜😜😜
=================================
छोटी – सी लड़की ने अपनी मां से पूछा –
मम्मी , तुमने कहा था ना कि परियों के पंख होते हैं और वह उड़ सकती हैं ना ?
मम्मी – हां बेटी , कहा था।
लड़की – कल रात डैडी आया को कह रहे थे कि वह तो परी हैं।
वह कब उड़ेगी मम्मी ?
मम्मी ( छोटी सी लड़की से ) – सुबह होते ही उड़ जाएगी बेटी ।
=================================
पत्नी – मैं जो भी काम करती हूं, उसमें
पूरी तरह डूब जाती हूं…
पति – कितना अच्छा रहता कि तुम कुआं खोदती…!!!
=================================
पत्नी – मैं बचूंगी नहीं, मर जाऊंगी…
पति – मैं भी मर जाऊंगा…
पत्नी- मैं तो बीमार हूं इसलिए मर जाऊंगी, तुम
क्यों मर जाओगे…?
पति – क्योंकि, मैं इतनी खुशी बर्दाश्त नहीं कर पाऊंगा…!!!
=================================
टीचर ने साइंस लैब में अपनी जेब से एक सिक्का निकाला और एसिड में डाला,
फिर छात्र से पूछा – बताओ कि ये सिक्का घुल जाएगा या नहीं?
छात्र – सर नहीं घुलेगा…
टीचर – शाबाश… लेकिन तुम्हें कैसे पता?
छात्र – सर अगर एसिड में डालने से अगर सिक्का घुलता तो
आप सिक्का हमसे मांगते, ना कि अपनी जेब से निकालते…!!
=================================
पत्नी ने ऊंगली के इशारे से पति को बुलाया…
पति – बोलो क्या काम है?
पत्नी – कुछ नहीं,
बस अपनी ऊंगली की ताकत चेक कर रही थी…!!!
=================================
बच्चा – मम्मी क्या मैं भगवान की तरह दिखता हूं ?
मम्मी – नहीं , पर तुम ऐसा क्यों पूछ रहे हो बेटा ।
बच्चा – क्योंकि मम्मी मैं कहीं भी जाता हूं तो सब यही कहते हैं कि हे भगवान ये फिर आ गया।
=================================
पिता (चंपू से) – बेटा, गधे पर बैठकर क्या लिख रहे हो ?
चंपू – पापा, कल टीचर ने गधे पर निबंध लिखने के लिए कहा था,
वही लिख रहा हूं।
=================================