अध्यापक- इतने दिन से कहां था?
छात्र- बर्ड फ्लू हो गया था।
अध्यापक- पर ये तो बर्ड में होता है इंसानों में नहीं।
छात्र (गुस्से में)- इंसान समझा ही कहां आपने, रोज तो मुर्गा बना देते हो।
============================
पति-तुम मुझे बात-बात में अपनी मां के पास जाने की धमकी देती हो, क्या ये अच्छी बात है ?
पत्नी- ठीक है , अब मैंने जाने का इरादा छोड़ दिया है, मां को यहीं बुला लूगीं।
============================
डॉक्टर – आपके तीन दांत कैसे टूट गए ?
मरीज – पत्नी ने कड़क रोटी बनाई थी।
डॉक्टर – तो खाने से इनकार कर देते।
मरीज – जी, वही तो किया था।
============================
बंटी- बस एक बियर।
बार वाला- क्या हुआ? आज तुम कुछ ठीक नहीं लग रहे, इतने उदास क्यों हो?
बंटी- मेरा मेरी बीवी से झगड़ा हो गया था, उसने मुझे कहा कि वो एक महीने तक मुझसे बात नहीं करेगी।
बार वाला- फिर उसमे क्या दिक्कत है?
बंटी- आज एक महीना पूरा हो गया।
============================
लल्लू को एक बार में ही समझ में आ टाइटैनिक
कल्लू- मुझे तो अंग्रेजी फिल्म का बेहद शौक है। जब टाइटैनिक फिल्म आई तो मैंने पाँच बार देखी।
तुमने कितनी बार देखी?
लल्लू- मुझे तो एक बार में ही समझ में आ गई थी।
============================
भगवान- बोल, तुझे क्या चाहिए।
पप्पू- मुझे एक जॉब चाहिए, एक पैसे से भरा बैग चाहिए, बड़ी-सी गाड़ी चाहिए और
उस गाड़ी में कई सारी लड़कियों का साथ चाहिए।
भगवान- तथास्तु!
आज पप्पू महिलाओं की बस में कंडक्टर है!
============================
पत्नी (नेता पति से)- आज तुमने बहुत अच्छा भाषण दिया।
पति- सारे सुनने वाले गधे थे।
पत्नी- अच्छा तभी तुम बार-बार कह रहे थे मेरे प्यारे भाइयों, प्यारे भाइयों।
============================
सब्जी वाला – बाबूजी, बहू तो कॉन्वेंट में पढ़ी होंगी!
पति (शान से छाती फुलाकर)- कैसे पहचाना?
सब्जी वाला – थैले में नीचे टमाटर और ऊपर कददू रख रही हैं।
============================
महिला- आपने तो कहा था कि खेलने से मोटापा कम होता है, पर मेरा तो बिल्कुल कम नहीं हुआ।
डॉक्टर – कौन-सा खेल खेलती हैं आप?
महिला – कैंडी क्रश।
============================