टीचर के कहने पर भाईचारे पर बनाया वाक्य
टीचर- भाईचारे का प्रयोग करते हुए कोई वाक्य बनाओ?
छात्र- मैंने दूध वाले से पूछा तुम दूध इतना महंगा क्यो बेचते हो
दूधवाला – भाई चारा महंगा हो गया है।
============================
जब एक मरीज गया डॉक्टर के पास
डॉक्टर:- अब तबीयत कैसी है?
मरीज:- पहले से ज्यादा खराब है।
डॉक्टर:- दवा खा ली थी?
मरीज:- नहीं, दवा की शीशी भरी थी।
डॉक्टर:- मेरा मतलब दवा पी ली थी?
मरीज:- नहीं, दवा तो लाल थी।
डॉक्टर:- अरे यार, दवा को पी लिया था?
मरीज:- नहीं, पीलिया तो मुझे था।
============================
एक व्यक्ति बैंक में चिल्लाया-क्या किसी की नोट की गड्डी जिस पर रबड़ बैंड हो गिरी है?
सब ने हाथ उठाया।
व्यक्ति:- नोट तो कोई ले गया, रबड़ ले जाओ।
============================
एक दस साल का बच्चा बहुत ध्यान से एक किताब पढ़ रहा था
जिसका टाइटल था, बच्चों का पालन-पोषण कैसे करें?
मां:- तुम इस किताब को क्यों पढ़ रहे हो।
बच्चा:- मैं ये देखना चाहता हूं कि मेरा पालन-पोषण ठीक से हो रहा है या नहीं।
============================
बंटी- मैगी के आने से कुछ लोग ऐसे खुश हो रहे हैं जैसे
पप्पू- जैसे?
बंटी- जैसे घर की पुरानी अलमारी खोलने पर दादा की वसीयत में उसका नाम आ गया हो।
============================
अध्यापक (छात्र से)- इतिहास पुरूष में सबसे ज्यादा किससे नफरत करते हो।
बच्चा- राजा राम मोहन राय से
अध्यापक – क्यूं?
बच्चा- उन्होंने ही बाल विवाह बंद करवाया था वरना आज हम भी बीवी बच्चे वाले होते
============================
लड़की- मैं कभी कोई बॉयफ्रेंड नहीं बना पाई।
लड़का- क्यों
लड़की- मेरी मां ने बोला है जो भी पहला बॉयफ्रेंड बना उसी से शादी करवा दूंगी।
============================
बंता – इतना खुश होकर किससे बात कर रहा है?
संता – बीवी से
बंता (चोंककर)- बीवी से इतनी खुशी से
संता – तेरी है।
============================
ट्रेन लेट होने पर बंटी करता है ये काम
पप्पू- अगर ट्रेन हो तो लड़कियां सिर्फ इंतजार करती हैं।
बंटी (मजाक करते हुए)- लेकिन यार हम तो…
पप्पू- हम तो क्या?
बंटी- हम लड़के तो पूरा प्लेटफॉर्म घूम आते हैं, सिर्फ अच्छी लड़की देखने के लिए।
============================