साधू:- बच्चा तुझे स्वर्ग मिलेगा, लाओ कुछ दक्षिणा लाओ।
लड़का:- दक्षिणा में आपको दिल्ली दी, आज से दिल्ली आपकी हुई।
साधू:- दिल्ली क्या तुम्हारी है?
लड़का:- तो स्वर्ग क्या आपके पिताजी का है जो आप वहां के प्लॉट बेच रहे हो?
============================
बच्चा:- मां हमारे नए पड़ोसी बहुत गरीब हैं।
माँ:- तुम्हे कैसे पता?
बच्चा:- उनके बेटे ने 1 रुपए का सिक्का निगल लिया है और उसकी मां का रो-रो कर बुरा हाल है।
============================
पहला हंस के लोट-पोट हो रहा था, दूसरा उदास था…
पिता:- तुम इतना क्यों हंस रहे हो?
पहला:- मम्मी ने इतनी ठंड में दोनों बार इसी को नहला दिया!
============================
एक मरीज गया डॉक्टर के पास…
मरीज:- डॉक्टर साहब, मुझे बीमारी लग गई है कि कभी-कभी मैं सोचता हूं कि मैं एक कुत्ता हूं।
डॉक्टर:- ये भयंकर बीमारी तुम्हें कब से है?
मरीज:- जी बस, तब से डॉक्टर साहब, जब मैं एक पिल्ला था।
============================
पप्पू देर से पहुंचा स्कूल
टीचर:- आज तुमने स्कूल देर से आने का कौन सा बहाना सोचा है?
पप्पू:- टीचर, आज मैं इतना तेज दौड़कर आया हूं कि बहाना सोचने का मौका ही नहीं मिला।
============================
पति पत्नी से:- मुझे नींद नहीं आ रही है।
पत्नी:- तो फिर जाओ जाकर बर्तन साफ कर दो।
पति:- नींद में बोल रहा हूं पगली।
============================
गोलू गया डॉक्टर के पास
गोलू:- डॉक्टर साहब मुझे तेज बुखार है।
डॉक्टर:- आपको सख्त आराम की जरूरत है। ये लो दो गोलियां नींद की हैं…
एक सुबह और एक शाम को अपनी बीवी को खिला देना।
============================
चंदू (फोन पर) – जल्दी से यहां एक 108 एम्बुलेंस भेज दीजिए, मेरे दोस्त को एक बड़ी सी गाड़ी ने टक्कर मार दी है।
ऑपरेटर- आप किस जगह पर हैं कृपया वो बता दीजिए।
चंदू- जगह तो नहीं मालूम, एक मिनट मैं पूछकर बताता हूं। किसी से पूछने के बाद बोला राजबाड़ा।
ऑपरेटर- कुछ कन्फ्यूजन है, आप राजबाड़ा की स्पैलिंग बता दीजिए? (इसके बाद आगे से कोई आवाज नहीं)
ऑपरेटर- सर क्या आपको मेरी आवाज आ रही है?
ऑपरेटर- सर प्लीज, जवाब दीजिए, ताकि हम मदद तुरंत पहुंचा सकें।
चंदू- हां- हां माफ करना मुझे राजबाड़ा की की स्पेलिंग नहीं आती, इसलिए मैं उसे घसीट कर
एमजी रोड पर ले आया। आप स्पेलिंग लिखो। M.G. ROAD. अब भेज दो एंबुलेंस।
============================