Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
funny jokes dec month girl and boy aur banta and santa - Sabguru News
होम Humor पत्नी द्वारा तलाक दे दिए जाने के बाद पति बोला

पत्नी द्वारा तलाक दे दिए जाने के बाद पति बोला

0
पत्नी द्वारा तलाक दे दिए जाने के बाद पति बोला
funny jokes apr month boyfriend and girlfriend aur doctor and marij
funny jokes dec month girl and boy aur banta and santa
funny jokes dec month girl and boy aur banta and santa

पप्पू- तुम्हारी बेटी की सगाई को पूरे 2 साल हो गये है, विवाह मे इतनी देरी क्यूं?

बंटी- दरसल, लड़का एक वकील है। जैसे ही विवाह की तारीख पास आती है

वह कोई ना कोई बहाना करके तारीख आगे बढ़ा देता है।

============================

बंटी- लाजो, सुनती हो

लाजो- क्या है?

बंटी- अरे, जरा इधर तो आओ।

लाजो- लो आ गई, बोलो।

बंटी- ये दो तारें हैं, इनमें से जरा किसी एक को पकड़ लो।

लाजो- पकड़ ली। अब?

बंटी- कुछ हुआ नहीं?

लाजो- नहीं।

बंटी- अच्छा, तो इसका मतलब करंट दूसरी वाली में है।

============================

गर्लफ्रेंड- कल रात मैंने तुम्हें सपने में देखा।

बॉयफ्रेंड- अच्छा! क्या सपना देखा?

गर्लफ्रेंड- तुम एक बस में सफर कर रहे थे और अचानक बस ने अपना कंट्रोल खो दिया और वह नदी में जा गिरी।

हर कोई अपनी जिंदगी बचाने के लिए तैर रहा था, पर तुम किसी को ढूंढ रहे थे।

बॉयफ्रेंड- मैं तुम्हें ढूंढ रहा था है ना?

गर्लफ्रेंड- नहीं। तुम चिल्ला रहे थे, अरे कंडक्टर किधर गया ? 2 रुपए लेने थे।

============================

पत्नी- मेरे तो करम फूट गए जो तुम्हारे पल्ले बँधी वरना मेरे लिए

तो एक से बढ़कर एक काबिल लड़कों के रिश्ते आ रहे थे।

चिंटू- वो सब वाकई काबिल थे जो फँसने से बच गए !

============================

लड़की- क्या मैं यहां बैठ सकती हूं?

लड़का- हां हां, बिल्कुल, अपनी ही सीट समझो।

लड़की- क्या मैं आपकी बोतल से थोड़ा पानी पी सकती हूं?

लड़का- हां हां, जरूर।

लड़की- अगला स्टेशन कौन-सा है भैया?

लड़का- मेरे दिमाग में जीपीएस नहीं लगा है! जल्दी सीट खाली करो, मुझे नींद आ रही है।

============================

व्यक्ति (मित्र से)- पत्नी द्वारा तलाक दे दिए जाने के बाद, अब आपको बहुत तकलीफ रहती होगी?

मित्र- नहीं , अब तो मैं ज्यादा सुखी हूं। पहले मुझे दो लोगों का काम करना पड़ता था,

अब एक का ही करना पड़ता हैं।

============================