पप्पू- यार चिरकुट, जो लोग हमेशा ऑफिस में Over Time लगाते हैं, क्या वो सबसे मेहनती हैं?
गप्पू- अरे ऐसा नहीं है, या तो वो बीवी से तंग हैं, या फिर ऑफिस में किसी के संग हैं।
============================
व्यापारी ने ऐसे दिया प्रमोशन
व्यापारी – श्याम तुम्हें यहां नौकरी करते हुए चालीस साल हो गए?
श्याम- जी हां।
व्यापारी- हम तुम्हारे काम से बहुत खुश हैं और तुम्हारे लिए कुछ करना चाहते हैं।
श्याम (खुश होते हुए)- जी मालिक जरूर।
व्यापारी- ठीक है, तो अब हम तुम्हें श्याम न कहकर श्यामबाबू कहा करेंगे।
============================
पप्पू पड़ोस के दरवाजे की घंटी बजाता है,
महिला- अरे बेटा पप्पू क्या हुआ?
पप्पू- आंटी मम्मी ने एक कटोरी चीनी मंगाई है।
महिला- अच्छा और क्या कहा है तेरी मम्मी ने?
पप्पू- कहा है कि अगर वो डायन न दे तो सामने वाली चुड़ैल से ले आना…
============================
गांव के शर्मीले शायर को शहर की एक चंचल युवती से प्रेम हो गया।
उसने ऐसे प्रपोज किया – नूरजहां, मेरे घर के लोगों के साथ दफनाया जाना तुम पसन्द करोगी क्या?
============================
जब बच्चे ने कहा क्या करूं औलाद है तू मेरी…
बच्चा- मम्मा मैं कैसे पैदा हुआ?
मां- मैंने एक बॉक्स में मिठाई रखकर कुछ दिन के लिए बंद करवा दिया था। फिर उसमें से तुम निकले।
बच्चे ने ठीक वैसे ही किया, कुछ दिन बाद जब उसने जाकर देखा तो उसमें कॉकरोच था।
बच्चा (गुस्से में)- दिल तो करता है कि तुझे चप्पल से मा दूं… पर क्या करूं औलाद है तू मेरी…
============================
आ गया मुश्किल फैसला लेने का वक्त
पप्पू- यार आखिर वो वक्त आ ही गया।
गोलू- कौन सा
पप्पू- जब सुबह उठकर दुनिया का सबसे मुश्किल लेना पड़ता है।
गोलू- कौन सा फैसला?
पप्पू- यही कि आज नहाना है या नहीं।
============================
बस के गेट पर लटके हुए मुसाफिरों से कंडक्टर ने कहा भाइयों अंदर हो जाओ।
इस तरह गेट पर लटकना आपकी जान के लिए खतरनाक है।
कंडक्टर- तुम्हें तुम्हारी पत्नी की कसम अंदर हो जाओ।
इतना सुनते ही जो मुसाफिर सीटों पर बैठे थे वे भी गेट पर आकर लटक गए।
============================