एक दिन राजू अपने बॉस से मिलने उसके ऑफिस में गया !
राजू: सर मैं अन्दर आ सकता हूँ !
बॉस: अरे राजू, आओ… आओ !
राजू: सर कल हमने अपने घर कि पूरी सफाई करनी है
और मेरी बीवी प्रीतो को इस काम के लिए मेरी मदद चाहिए काफी सामान है
जो उठाकर इधर उधर करना है इसलिए मुझे…..?
बॉस: राजू देखो हमारे पास पहले ही स्टाफ की कमी है
नहीं… नहीं मैं तुम्हें छुट्टी नहीं दे सकता !
राजू: थैंक्यू सर थैंक्यू मुझे आप पर पूरा भरोसा था !
===========================
एक मनचले लड़के ने फ़ोन घुमाया।
लड़का(फ़ोन पर): हेल्लो, चमेली केसी है तू ?
लड़की: कौन ?
लड़का: तेरा आशिक़ बोल रहा हूँ, मेरी छम्मक-छल्लो।
लड़की: तू चिंटू बोल रहा है क्या ?
लड़का: अरे वाह, मेरा नाम इतनी जल्दी पहचान गयी।
लड़की: तेरे पापा का नाम बंसीलाल ही है ना ?
लड़का: हां, बिलकुल सही।
लड़की: और तेरे दादा का नाम रामलाल है ?
लड़का: अरे लगता है तू मेरी दीवानी हो गयी है,
मेरी पूरी जानकारी रखी हुई है।
लड़की: अबे हरामजादे,
मैं तेरी बहन बोल रही हूँ,
गलती से तुमने घर का नंबर लगा दिया है।
तू घर आ फिर बताती हूँ तुम्हें।
===========================
एक व्यापारी एक शराबखाने में गया
वह बार में बैठा और उसने एक स्कॉच का पैग मंगवाया पैग पीने के बाद
उसने अपनी कमीज की जेब में देखा,
और उसने स्कॉच का एक और पैग मंगवाया।
उसने इसे पीने के बाद फिर अपनी जेब में देखा और एक और स्कॉच का ऑर्डर किया।
आखिर बार वाले ने पूछ ही लिया, “अरे दोस्त!
मैं तुम्हें पूरी रात शराब पिलाऊंगा पर तुम मुझे बस इतना बता दो की
जब तुम ड्रिंक मँगा रहे हो,
उससे पहले अपनी जेब में क्या देख रहे हो ?”
तो उस शराबी ने कहा,”मैं अपनी पत्नी की फोटो को देख रहा हूँ,
जब वो मुझे अच्छी दिखने लगेगी,
तब मैं समझूंगा की अब घर जाने का समय हो गया है।”
===========================
कल पापा ने मुझे बिजली बिल के रुपये दिए
लेकिन मैंने उन पैसों को लाटरी में लगा दिया।
फिर घर आया तो पापा ने पूछा कि बिल भर दिया तो
मैंने डरते हुए पापा को बता दिया कि मैंने पैसे लाटरी में लगा दिया।
हम लाटरी में गाड़ी जीत सकते हैं।
पापा ने बहुत मारा लेकिन जब पापा ने अगले दिन सुबह दरवाजा खोला
तो सामने एक नयी महिंद्रा बोलेरो गाडी खड़ी थी।
सब की आँखों में आँसू थे सबसे ज्यादा मेरे थे।
क्योंकि वो गाडी बिजली विभाग से थी,
वो घर की बिजली लाइन काटने आए थे।
पापा ने फिर बहुत मारा।
===========================