संता की शादी एक नर्स से हो गई…
बंता – और संता, कैसी कट रही है…?
संता – पूछ मत यार, जब तक सिस्टर न कहो
बोलती ही नहीं…!!!
=================================
पापा – बेटा अब तुम बड़ी हो गई हो,
अब तुम्हारी शादी कर देते हैं!
बेटी – जी पापा…
पापा – तुम्हें कैसा लड़का चाहिए?
बेटी शरमाते हुए बोली – पिंक कलर का…!!!
=================================
उर्दू के टीचर ने सवाल पूछा- नाकाम इश्क़ और मुकम्मल इश्क़ में क्या फर्क होता है?
स्टूडेंट ने जवाब दिया:- नाकाम इश्क़ बेहतरीन शायरी करता है, ग़ज़ल गाता है,
पहाड़ों में घूमता है, उम्दा शराब पीता है!
मुकम्मल इश्क़ सब्ज़ी के साथ मुफ्त में धनिया कैसे मिले,रास्ते से ब्रेड लाने,
और दाल में नमक ज़्यादा/कम , संडे को पंखा साफ़ करने, में दम तोड़ देता है!
=================================
दुकानदार – मैडम क्यों परेशान हो ?
लड़की – मेरे मोबाइल में नेटवर्क नहीं आ रहे, देखना
दुकानदार – मैडम ये तो खराब मौसम की वजह है
लड़की –
.
.
.
.
ये लो 500 रुपये नया मौसम डाल दो ना
दुकानदार बेहोश
=================================
बेटा – पिता जी, आप बहुत किस्मत वाले हैं?
पिता जी – वो कैसे बेटा?
बेटा – क्योंकि मैं फेल हो गया हूं,
आपको मेरे लिए नई किताबें नहीं खरीदनी पड़ेगी।
=================================
सोनू और मोनू दोनों भाई एक ही क्लास में पढ़ते थे।
अध्यापिका- तुम दोनों ने अपने पापा का नाम अलग-अलग क्यों लिखा?
सोनू- मैडम फिर आप कहोगे कि नकल मारी है इसीलिए।
=================================
पति – आज खाने में क्या बना रही हो?
पत्नी – आलू की सब्जी बना रही हूं!
पर मुझे ये समझ नहीं आ रहा है कि
आलू अभी तक पके क्यों नहीं!
.
पति – तो तुम ऐसा क्यों नहीं करती!
पत्नी – क्या करूं?
पति – तुम थोड़ी देर आलू से बातें करके देखो,
शायद पक जाए…!!!
=================================
पप्पू – पहले मुझे लगता था कि मैं
सारा काम सही से करता हूं…
और…
मुझसे कभी कोई गलती नहीं होती…
गप्पू – हां तो, फिर क्या हुआ?
पप्पू – फिर एक दिन मेरी शादी हो गई…!!!
=================================