Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
funny jokes dec month husband and wife aur kalu and rani - Sabguru News
होम Humor कंजूस इसलिए बच्चे को पीट रहा था…

कंजूस इसलिए बच्चे को पीट रहा था…

0
कंजूस इसलिए बच्चे को पीट रहा था…
funny jokes apr month doctor and marij aur santa and banta
funny jokes dec month husband and wife aur kalu and rani
funny jokes dec month husband and wife aur kalu and rani

कंजूस इसलिए बच्चे को पीट रहा था…

पड़ोसी- बच्चे को क्यों पीट रहे हो।

कंजूस- नालायक से कहा था, एक सीढ़ी छोडकर चढ़ना चप्पल कम घिसेगी। गिर कर आ गया अब दवाई लानी पड़ेगी।

============================

पिंटू- दादी नींद नहीं आ रही है TV देख लूं?

दादी- मुझसे बातें कर ले।

पिंटू- दादी क्या हम हमेशा 6 ही रहेगें? आप, मम्मी, पापा,दीदी, मैं और मेरी बिल्ली।

दादी- नहीं बेटा, आप के लिये कल डॉगी भी आ रहा है, तो 7 हो जाएंगे।

पिंटू- पर दादी डॉगी तो बिल्ली को खा जायेगा, तो फिर 6 हो जाएंगे।

दादी- नहीं बेटा, आपकी शादी हो जायेगी तो फिर 7 हो जाएंगे।

पिंटू- फिर बहन चली जाएगी शादी करके तो फिर 6 हो जायेंग।

दादी- फिर आपका बेटा…हो जाएगा तो फिर 7 हो जाएंगे।

पिंटू- तब तक आप मर जाओगी वापस से 6 हो जाएंगे।

दादी- जा TV देख।

============================

कंजूस के बेटे का जवाब…

सोनू- तुम्हारी दुकान में इतनी मिठाई पड़ी होती हैं, कभी खाने का मन नही करता?

मोनू- करता तो है, मगर पापा के डर से बस चाट कर रख देता हूं।

============================

टीचर(गोलू से)- तुम क्लास में सो रहे हो?

गोलू- मैम, आपकी आवाज इतनी प्यारी है कि मैं सो ही जाता हूं

टीचर- तो बाकियों को नींद क्यों नहीं आ रही?

गोलू- मैम, वे आपको सुन ही नहीं रहे हैं।

============================

टीचर- एक तरफ पैसा दूसरी तरफ अकल, क्या चुनोगे?

स्टूडेंट-पैसा

टीचर- गलत, मैं अकल चुनती।

स्टूडेंट- आप सही कह रहे हो मैडम, जिसके पास जिस चीज कमी होती है वो वही चुनता है…

============================

तुमने गधा और उल्लू देखे हैं…

पिता(गुस्से में)- तुमने गधा देखा है?

बेटा- नहीं।

पिता- तुमने उल्लू देखा है?

बेटा- नही देखा।

पिता- दोनों की शक्ल तुम्हारे जैसी ही होती है।

बेटा- पर माँ तो कहती है कि मेरी शक्ल बिल्कुल आपके जैसी है।

============================

जब पप्पू गया मंदिर…

एक बार पप्पू मंदिर से दर्शन कर लौट रहा था।

एक हट्टे-कट्टे भिखारी ने उससे भीख मांगी तो उसने झल्लाकर कहा- भीख क्यों मांगता फिरता है?

मेहनत क्यों नहीं करता?

भिखारी भी अकड़कर बोला- क्यों, कभी तुमने भीख मांगी है?

पप्पू- नहीं

भिखारी- तो तुम्हें क्या मालूम कि मेहनत किसे कहते हैं?

============================