कंजूस इसलिए बच्चे को पीट रहा था…
पड़ोसी- बच्चे को क्यों पीट रहे हो।
कंजूस- नालायक से कहा था, एक सीढ़ी छोडकर चढ़ना चप्पल कम घिसेगी। गिर कर आ गया अब दवाई लानी पड़ेगी।
============================
पिंटू- दादी नींद नहीं आ रही है TV देख लूं?
दादी- मुझसे बातें कर ले।
पिंटू- दादी क्या हम हमेशा 6 ही रहेगें? आप, मम्मी, पापा,दीदी, मैं और मेरी बिल्ली।
दादी- नहीं बेटा, आप के लिये कल डॉगी भी आ रहा है, तो 7 हो जाएंगे।
पिंटू- पर दादी डॉगी तो बिल्ली को खा जायेगा, तो फिर 6 हो जाएंगे।
दादी- नहीं बेटा, आपकी शादी हो जायेगी तो फिर 7 हो जाएंगे।
पिंटू- फिर बहन चली जाएगी शादी करके तो फिर 6 हो जायेंग।
दादी- फिर आपका बेटा…हो जाएगा तो फिर 7 हो जाएंगे।
पिंटू- तब तक आप मर जाओगी वापस से 6 हो जाएंगे।
दादी- जा TV देख।
============================
कंजूस के बेटे का जवाब…
सोनू- तुम्हारी दुकान में इतनी मिठाई पड़ी होती हैं, कभी खाने का मन नही करता?
मोनू- करता तो है, मगर पापा के डर से बस चाट कर रख देता हूं।
============================
टीचर(गोलू से)- तुम क्लास में सो रहे हो?
गोलू- मैम, आपकी आवाज इतनी प्यारी है कि मैं सो ही जाता हूं
टीचर- तो बाकियों को नींद क्यों नहीं आ रही?
गोलू- मैम, वे आपको सुन ही नहीं रहे हैं।
============================
टीचर- एक तरफ पैसा दूसरी तरफ अकल, क्या चुनोगे?
स्टूडेंट-पैसा
टीचर- गलत, मैं अकल चुनती।
स्टूडेंट- आप सही कह रहे हो मैडम, जिसके पास जिस चीज कमी होती है वो वही चुनता है…
============================
तुमने गधा और उल्लू देखे हैं…
पिता(गुस्से में)- तुमने गधा देखा है?
बेटा- नहीं।
पिता- तुमने उल्लू देखा है?
बेटा- नही देखा।
पिता- दोनों की शक्ल तुम्हारे जैसी ही होती है।
बेटा- पर माँ तो कहती है कि मेरी शक्ल बिल्कुल आपके जैसी है।
============================
जब पप्पू गया मंदिर…
एक बार पप्पू मंदिर से दर्शन कर लौट रहा था।
एक हट्टे-कट्टे भिखारी ने उससे भीख मांगी तो उसने झल्लाकर कहा- भीख क्यों मांगता फिरता है?
मेहनत क्यों नहीं करता?
भिखारी भी अकड़कर बोला- क्यों, कभी तुमने भीख मांगी है?
पप्पू- नहीं
भिखारी- तो तुम्हें क्या मालूम कि मेहनत किसे कहते हैं?
============================