Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
funny jokes dec month Husband and wife aur monu and kalu - Sabguru News
होम Humor पति अपनी पत्नी को अंग्रेजी सिखा रहा था…

पति अपनी पत्नी को अंग्रेजी सिखा रहा था…

0
पति अपनी पत्नी को अंग्रेजी सिखा रहा था…
funny jokes apr month husband and wife aur gappu and sonu
funny jokes dec month Husband and wife aur monu and kalu
funny jokes dec month Husband and wife aur monu and kalu

मरीज – डॉक्टर, मैं खाना न खाऊं, तो मुझे भूख लग जाती है,

ज्यादा काम करता हूं तो थक जाता हूं,

देर तक जगा रहूं तो नींद आ जाती है, मैं क्या करूं…?

डॉक्टर – रात भर धूप में बैठे रहो, सही हो जाओगे…!

=================================

दोस्त – मुझे अपनी गर्लफ्रेंड को कोई गिफ्ट देना है, क्या दूं?

पप्पू – ऐसा कर गोल्ड रिंग दे दे।

दोस्त – कोई बड़ी चीज बता…

पप्पू – तो फिर गोल्ड रिंग रहने दे, एमआरएफ का टायर दे दे…!!!

=================================

नौकर – मैडम घर में मेहमान आए हैं,

शरबत बनाने के लिए नींबू नहीं है, क्या करूं?

मैडम – अरे डरता क्यों है,

न्यू विम बार में 100 नींबुओं की शक्ति है,

डाल दे दो बूंद…!!

=================================

पत्नी – तुम्हें जरा भी तमीज नहीं है…

मैं घंटों से बोले जा रही हूं और
तुम हो कि उबासी ले रहे हो…!

पति – मैं उबासी नहीं ले रहा,
बोलने की कोशिश कर रहा हूं,

लेकिन तुम हो कि बोलने ही नहीं दे रही…!!!

=================================

पत्नी – आप जो मुझे नाम लेकर बुलाते हैं, इस कारण
बच्चे भी अब मुझे नाम लेकर बुलाने लगे हैं…!

पति – अच्छा… तो कल से मैं तुम्हें
मम्मी कहकर बुलाऊंगा…!!!

=================================

पति अपनी पत्नी को अंग्रेजी सिखा रहा था…

दोपहर में पत्नी बोली – डिनर लो जी…

पति (गुस्से में) – बेवकूफ औरत, ये डिनर नहीं लंच है…

पत्नी भी गुस्से में बोली – तम बेवकूफ,
ये रात का बचा हुआ खाना है…!!!

=================================

पत्नी – अगर मैं मर गई तो तुम क्या करोगे…?

पति – शायद मै भी मर जाऊं…
.
पत्नी – क्यों…?

पति – कभी-कभी ज्यादा खुशी भी जानलेवा होती है…!!

=================================

एक आदमी ने दूसरे से पूछा – भाई ये खुशियां क्या होती हैं…?

दूसरा – पता नहीं भाई…!
.
.
मेरी तो कम उम्र में ही शादी हो गई थी…!!!

=================================

पति:- नवरात्रि का व्रत है?

पत्नी:- हां जी

पति:- कुछ खाया?

पत्नी:- जी कुछ खास नहीं

पति:- फिर भी क्या खाया?

पत्नी:- केला, सेव, अनार, मूंगफली, फ्रूट क्रीम, आलू की टिक्की, साबूदाने की खीर,

साबूदाने के पापड़, कुट्टू की पूरी, सावंख के चावल, सिंघाड़े के

आटे का हलवा, खीरा, सुबह-सुबह चाय और अब जूस पी रही हूं।

पति:- बहुत सख्त व्रत रख रही हो, यह हर किसी के बस का कहां है…

और कुछ खाने की इच्छा है? देखलो कहीं कमज़ोरी न आ जाए।

=================================