मरीज – डॉक्टर, मैं खाना न खाऊं, तो मुझे भूख लग जाती है,
ज्यादा काम करता हूं तो थक जाता हूं,
देर तक जगा रहूं तो नींद आ जाती है, मैं क्या करूं…?
डॉक्टर – रात भर धूप में बैठे रहो, सही हो जाओगे…!
=================================
दोस्त – मुझे अपनी गर्लफ्रेंड को कोई गिफ्ट देना है, क्या दूं?
पप्पू – ऐसा कर गोल्ड रिंग दे दे।
दोस्त – कोई बड़ी चीज बता…
पप्पू – तो फिर गोल्ड रिंग रहने दे, एमआरएफ का टायर दे दे…!!!
=================================
नौकर – मैडम घर में मेहमान आए हैं,
शरबत बनाने के लिए नींबू नहीं है, क्या करूं?
मैडम – अरे डरता क्यों है,
न्यू विम बार में 100 नींबुओं की शक्ति है,
डाल दे दो बूंद…!!
=================================
पत्नी – तुम्हें जरा भी तमीज नहीं है…
मैं घंटों से बोले जा रही हूं और
तुम हो कि उबासी ले रहे हो…!
पति – मैं उबासी नहीं ले रहा,
बोलने की कोशिश कर रहा हूं,
लेकिन तुम हो कि बोलने ही नहीं दे रही…!!!
=================================
पत्नी – आप जो मुझे नाम लेकर बुलाते हैं, इस कारण
बच्चे भी अब मुझे नाम लेकर बुलाने लगे हैं…!
पति – अच्छा… तो कल से मैं तुम्हें
मम्मी कहकर बुलाऊंगा…!!!
=================================
पति अपनी पत्नी को अंग्रेजी सिखा रहा था…
दोपहर में पत्नी बोली – डिनर लो जी…
पति (गुस्से में) – बेवकूफ औरत, ये डिनर नहीं लंच है…
पत्नी भी गुस्से में बोली – तम बेवकूफ,
ये रात का बचा हुआ खाना है…!!!
=================================
पत्नी – अगर मैं मर गई तो तुम क्या करोगे…?
पति – शायद मै भी मर जाऊं…
.
पत्नी – क्यों…?
पति – कभी-कभी ज्यादा खुशी भी जानलेवा होती है…!!
=================================
एक आदमी ने दूसरे से पूछा – भाई ये खुशियां क्या होती हैं…?
दूसरा – पता नहीं भाई…!
.
.
मेरी तो कम उम्र में ही शादी हो गई थी…!!!
=================================
पति:- नवरात्रि का व्रत है?
पत्नी:- हां जी
पति:- कुछ खाया?
पत्नी:- जी कुछ खास नहीं
पति:- फिर भी क्या खाया?
पत्नी:- केला, सेव, अनार, मूंगफली, फ्रूट क्रीम, आलू की टिक्की, साबूदाने की खीर,
साबूदाने के पापड़, कुट्टू की पूरी, सावंख के चावल, सिंघाड़े के
आटे का हलवा, खीरा, सुबह-सुबह चाय और अब जूस पी रही हूं।
पति:- बहुत सख्त व्रत रख रही हो, यह हर किसी के बस का कहां है…
और कुछ खाने की इच्छा है? देखलो कहीं कमज़ोरी न आ जाए।
=================================