Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
funny jokes dec month husband and wife aur teacher and student - Sabguru News
होम Humor लाजो की डिमांड से कालू हुआ बेहाल

लाजो की डिमांड से कालू हुआ बेहाल

0
लाजो की डिमांड से कालू हुआ बेहाल
funny jokes jan month doctor and monu aur wife and husband
funny jokes dec month husband and wife aur teacher and student
funny jokes dec month husband and wife aur teacher and student

लाजो की डिमांड से कालू हुआ बेहाल

कालू- तुम्हारी रोज रोज की नई फरमाइशों से परेशान होकर एक दिन मैं आत्महत्या कर लूंगा।

लाजो- तुम भी रुलाकर ही मानोगे। इसी बात पर एक सफेद साड़ी दिलाओ वरना तेरहवीं पर क्या पहनूंगी।

============================

टीचर के सवाल पर स्टूडेंट का जवाब…

टीचर- अच्छा बच्चों बताओ फल कौन कौन से होते हैं?

स्टूडेंट- बनाना, एप्पल, मैंगो वगेरह

टीचर- और बताओ…

स्टूडेंट- बस मैम और सब बढ़िया… आप बताओ क्या हाल….

============================

पति पत्नि फिल्म देखने गए…

पति ने पान खरीदा और जब हॉल के अंदर गया तो पान पत्नि को दे दिया।

पत्नि (चौंक कर)- तुमने अपने लिए पान नहीं खरीदा ?

पति- नहीं, क्योंकि मैं तो बिना पान मुंह में रखे भी चुपचाप बेठा रहूंगा।

============================

संता – हर कामयाब आदमी के पीछे एक औरत होती है।

बंता – हां, जब औरत उसके साथ होती है तो वह उसे इतना परेशान कर देती है

कि वो बेचारा अपने काम में ही लगा रहता है।

फिर तो कामयाबी उसके कदम चूमेगी ही…

============================

दुखी शादीशुदा समाधान के लिए बाबा के पास गया….

बाबा- बेटा तुझपर एक खतरनाक चुड़ैल का साया है।

पति- बाबा जबान संभाल कर बात कीजिए, खबरदार जो मेरी बीवी के बारें में कुछ बोला तो…

============================

आदमी- मेहनत क्यों नहीं करता, भीख क्यों मांगता है?

भिखारी (अकड़कर)- क्यों तुमने कभी भीख मांगी है?

आदमी- नहीं

भिखारी- तो तुम्हें क्या मालूम मेहनत किसे कहते हैं।

============================

जज- 6 महीने की सजा तय

चोर- सर, यह सजा तो मेरे वकील को मिलनी चाहिए।

जज (चौंक कर)- क्यों?

चोर- जितना पैसा चुराया था सारा वकील को बतौर फीस दे चुका हूं।

============================

टीचर- हिम्मत-ए-मर्दा तो मदद-ए-खुदा का मतलब उदाहरण देकर बताओ।

स्टूडेंट- जो बीवी के सामने ज्यादा हिम्मत दिखाता है, उसकी मदद फिर खुदा ही कर सकता है।

============================

दो दोस्त अरसे बाद मिले, पता चला दोनों की शादी हो गई..

पहला दोस्त (उत्सुकता से)- यार भाभी के बारे में कुछ बता, कैसी हैं?

दूसरा दोस्त- क्या बताऊं यार वो तो स्वर्ग की अपसरा है।

पहला दोस्त (दुखी होकर)- खुश्किस्मत हो यार, मेरी तो अभी जिंदा है।

============================