लाजो की डिमांड से कालू हुआ बेहाल
कालू- तुम्हारी रोज रोज की नई फरमाइशों से परेशान होकर एक दिन मैं आत्महत्या कर लूंगा।
लाजो- तुम भी रुलाकर ही मानोगे। इसी बात पर एक सफेद साड़ी दिलाओ वरना तेरहवीं पर क्या पहनूंगी।
============================
टीचर के सवाल पर स्टूडेंट का जवाब…
टीचर- अच्छा बच्चों बताओ फल कौन कौन से होते हैं?
स्टूडेंट- बनाना, एप्पल, मैंगो वगेरह
टीचर- और बताओ…
स्टूडेंट- बस मैम और सब बढ़िया… आप बताओ क्या हाल….
============================
पति पत्नि फिल्म देखने गए…
पति ने पान खरीदा और जब हॉल के अंदर गया तो पान पत्नि को दे दिया।
पत्नि (चौंक कर)- तुमने अपने लिए पान नहीं खरीदा ?
पति- नहीं, क्योंकि मैं तो बिना पान मुंह में रखे भी चुपचाप बेठा रहूंगा।
============================
संता – हर कामयाब आदमी के पीछे एक औरत होती है।
बंता – हां, जब औरत उसके साथ होती है तो वह उसे इतना परेशान कर देती है
कि वो बेचारा अपने काम में ही लगा रहता है।
फिर तो कामयाबी उसके कदम चूमेगी ही…
============================
दुखी शादीशुदा समाधान के लिए बाबा के पास गया….
बाबा- बेटा तुझपर एक खतरनाक चुड़ैल का साया है।
पति- बाबा जबान संभाल कर बात कीजिए, खबरदार जो मेरी बीवी के बारें में कुछ बोला तो…
============================
आदमी- मेहनत क्यों नहीं करता, भीख क्यों मांगता है?
भिखारी (अकड़कर)- क्यों तुमने कभी भीख मांगी है?
आदमी- नहीं
भिखारी- तो तुम्हें क्या मालूम मेहनत किसे कहते हैं।
============================
जज- 6 महीने की सजा तय
चोर- सर, यह सजा तो मेरे वकील को मिलनी चाहिए।
जज (चौंक कर)- क्यों?
चोर- जितना पैसा चुराया था सारा वकील को बतौर फीस दे चुका हूं।
============================
टीचर- हिम्मत-ए-मर्दा तो मदद-ए-खुदा का मतलब उदाहरण देकर बताओ।
स्टूडेंट- जो बीवी के सामने ज्यादा हिम्मत दिखाता है, उसकी मदद फिर खुदा ही कर सकता है।
============================
दो दोस्त अरसे बाद मिले, पता चला दोनों की शादी हो गई..
पहला दोस्त (उत्सुकता से)- यार भाभी के बारे में कुछ बता, कैसी हैं?
दूसरा दोस्त- क्या बताऊं यार वो तो स्वर्ग की अपसरा है।
पहला दोस्त (दुखी होकर)- खुश्किस्मत हो यार, मेरी तो अभी जिंदा है।
============================