टीचर :- तुम्हारा बंटी से क्या रिश्ता है ?
कालू :- बहुत दूर का रिश्ता है टीचर। वह मेरा सगा
भाई है।
टीचर :- तो फिर दूर का रिश्ता कैसे हुआ ?
कालू :- क्योंकि, इसके और मेरे बीच 6 भाई-बहन और
हैं…!!!
========================
रिपोर्टर लाइन में आदमी से:
आपको बहुत तकलीफ हो रही है, क्या बैंक की तरफ से सूवीधा मिल रही है।
आदमी:
जी बैंक वाले ध्यान रख रहे है.. कि लोग लाइन में बोर न हों,
परसो राहुल गाधीं जी को बुलाया था,
कल केजरी आया था!
========================
शादी के अगले दिन ही अचानक पति
अपनी बीवी को पीटने लगा।।।
लोगों ने पूछा क्यों मार रहे हो बेचारी
को?
पति ने बोला।।।इसने मेरी चाय में
ताबीज डाला है, मुझे वश में करने के
लिए।
मुझे मेरी मां से दूर करना चाहती है।
बीवी रोते हुए गुस्से में बोली, वो ताबीज नहीं टी बैग है।
========================
जज:-तुमने पुलिस ऑफिसर की जेब मे
माचिस की जलती हुई तीली क्यों रखी??
संता:-उसने ही कहा था,
जमानत करवानी है तो पहले जेब गर्म करों।
इसलिए मैने उसकी जेब में जलती हुई तीली रख दी।
========================
एक पार्टी में सब उल्टी कर रहे थे,
ये देख एक भाई ने पूछा
क्या हुआ इन सबको…????
क्या पता यार सबसे पहले मुझे उल्टी हुई,
इन सब को बुरा लगा मैंने वापस पी ली, तब से ये हाल है……
========================
ट्रेफिक हवलदार – लायसेंस बताओ!
कालू – नहीं है साब!
ट्रेफिक हवलदार – क्या तुमने ड्रायविंग लायसेंस बनवाया है ?
कालू – नहीं।
ट्रेफिक हवलदार – क्यों ?
कालू – मैं बनवाने गया था, पर वो पहचान पत्र माँगते हैं। वो मेरे पास नही है।
ट्रेफिक हवलदार – तो तुममतदाता पहचान पत्र बनवा लो।
कालू – मै वहाँ गया था साब! वो राशनकार्ड माँगते है। वो मेरे पास नहीं है।
ट्रेफिक हवलदार – तो पहले राशन कार्ड बनवा लो।
कालू – मैं म्युनिसिपल भी गया था साब! वो पासबुक माँगते हैं।
ट्रेफिक हवलदार – तो मेरे बाप बैंक खाता खुलवा ले।
कालू – मैं बैंक गया था साब! बैंकवाले ड्रायविंग लायसेंस माँगते हैं।
========================