Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
funny jokes dec month patni and pati aur doctor and raju - Sabguru News
होम Humor एक बार संता और बंता लुधिआना जा रहे थे

एक बार संता और बंता लुधिआना जा रहे थे

0
एक बार संता और बंता लुधिआना जा रहे थे
funny jokes mar month teacher and kalu aur boy and girl
funny jokes dec month patni and pati aur doctor and raju
funny jokes dec month patni and pati aur doctor and raju

खुद से बातें करने की है अजीब आदत

मरीज:- डॉक्टर साहब, मुझे अपने आप से ही बातें करने की अजीब सी आदत पड़ गई है!

डॉक्टर:- तो इसमें घबराने की क्या बात है। बहुत से लोगों को अपने आप से बातें करने की आदत होती है।

मरीज:- वो तो ठीक है डॉक्टर साहब, लेकिन कभी-कभी मैं खुद को इतना बोर कर देता हूं

कि मेरा सिरदर्द होने लगता है।

============================

घर में एक चोर घुस आया।

पत्नी (जो कि थोड़ी मोटी थी) चोर के कंधों पर चढ़कर बैठ गई और पति से पुलिस को बुलाने के लिए कहा।

पति थोड़ी देर तक बिस्तर के नीचे कुछ ढूंढ़ता रहा।

जिस पर पत्नी ने पूछा:- क्या ढूंढ़ रहे हो?

पति:- चप्पल नहीं मिल रही है।

इसे सुनकर चोर बोला:- भाई तू मेरी चप्पल ले जा, मगर थोड़ा जल्दी जा।

============================

एक पागल लड़की से शादी

महिला, अपने पति से:- क्या आपको पता है मेरा भाई जो आपका दोस्त भी है

एक पागल लड़की से शादी करने जा रहा है…

पति ने झुंझलाते हुए जवाब दिया, तो मैं क्या करूं।

पत्नी ने हैरान होकर पूछा, अरे आप उसे रोकेंगे नहीं?

पति ने तपाक से कहा, मैं क्यों रोकू…उस साले ने मुझे रोका था क्या…?

============================

ऐसा चार जिसने एक ही दुकान में की 4 बार चोरी!

जज चोर से:- अच्छा तो तुम चार बार एक ही दुकान का ताला तोड़ते हुए पकड़े गए?

चोर:- जी हां साहब।

जज:- तुमने क्या चुराया था?

चोर:- साहब मैंने एक ड्रेस चुराई थी।

जज:- जब तुम एक बार ड्रेस चुरा चुके थे तो फिर चार बार वहां आने की क्या जरूरत थी?

चोर:- साहब जो पहले तीन ड्रेस चुराई उनका रंग मेरी बीवी को पसंद नही आया।

============================

जब संता और बंता गए लुधिआना…

एक बार संता और बंता लुधिआना जा रहे थे

जब वो वहां पहुंचे संता पहले बस से उतरा जब बंता बस से नीचे उतरने लगा…

तो संता ने कहा जरा ठहरो! ये जमीन पर क्या बिखरा हुआ है?

उसने थोड़ा सा अपनी ऊंगली पर लगाया और ऊंगली को अपने मुहं में डाल दिया
अरे छी छी…ये तो गोबर है!

तभी बंता ने कहा:- अरे शुक्र है कि पैरों में नहीं लगा!

============================