केजी के छात्र को पेपर में 0 नंबर मिले।
पिता गुस्से से:- ये क्या है?
छात्र:- पापा, टीचर के पास स्टार खत्म हो गए थे। इस वजह से उसने ‘मून’ दे दिया।
=================================
संता:- ओए, सुन 1st ईयर का रिजल्ट आ गया क्या?
बंता:- हां, आ गया और अब तुम मुझसे तमीज से बात करो
संता:- ऐसा क्यों?
बंता:- ऐसा इसलिए क्योंकि अब मैं तेरा सीनियर हूं।
=================================
डब्बू ने पप्पू से पूछा- कांटों भरे रास्ते पर आपका साथ कौन देगा..?
पप्पू – पत्नी, भाई या दोस्त…
डब्बू – ऐसा बिल्कुल नहीं है, आपका साथ देगी मजबूत ‘चप्पल’..
इसलिए हर बार ‘इमोशनल’ होने की जरूरत नहीं है…
=================================
ऑपरेशन टेबल पर लेटा हुआ मरीज़
डॉक्टर साहब, हॉस्पिटल में कब तक रुकना पड़ेगा ??
डॉक्टर:- ऑपरेशन ठीक हुआ तो एक सप्ताह…
नहीं तो आधा घण्टा !
=================================
गोलू डिनर करने बैठा, तभी उसकी रोटी के ऊपर से चूहा गुजर गया..
गोल:- मुझे नहीं खानी चूहे के पैर से रौंदी हुई यह रोटी..
मोनू:- खाले यार… कौन सा चूहे ने चप्पले पहन रखीं थीं..
=================================
पिंटू, डॉक्टर से:- जब मैं सोता हूं तो सपने में बन्दर फुटबॉल खेलते हैं।
डॉक्टर:- कोई दिक्कत नहीं, ये गोली रात को सोने से पहले खा लेना।
पिंटू:- कल से खाऊंगा, आज तो फाइनल हैं.
=================================
बंटी अपने दोस्त से सुना है तापमान पांच डिग्री और गिर गया है…
ऐसे तुम अपने ठंडे घर में खुद को गर्म कैसे रखते हो..?
दोस्त- मैं कमरे के कोने में खड़ा हो जाता हूं..
क्योंकि कोना तो पहले से ही 90 में होता है…..
=================================
मायके से पत्नी फोन पर:- आपके बिना जी नहीं लगता.
पति:- अरे पगली, ZEE नहीं लगता तो
स्टार और सोनी लगा कर देख लिया कर..
वो भी अच्छे चैनल हैं!
=================================
हार्ट सर्जरी कराने के बाद मरीज ने डॉक्टर से पूछा
मरीज- डॉक्टर साहब, अब ऑपरेशन के बाद मेरा हार्ट बराबर चलेगा न..?
डॉक्टर- हां, आपको चिंता की जरूरत नहीं है…
जब तक आप जिंदा रहोगे तक तक आपका हार्ट बराबर चलेगा…
=================================