Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Funny jokes dec month santa and banta aur doctor and pappu - Sabguru News
होम Humor संता एक बड़ी कंपनी में इंटरव्यू देने गया

संता एक बड़ी कंपनी में इंटरव्यू देने गया

0
संता एक बड़ी कंपनी में इंटरव्यू देने गया
funny jokes apr month doctor and marij aur pappu and prieto

कुंडलियो का मिलान कर के,
पंडित जी बोले- बधाई हो, कुंडली तो एसे मिली हे,
जेसे श्री राम ओर सीताजी की मिली थी |||
.
.
.
इतना सुनते ही लड़की बोली :- माँ, मे इस लड़के से शादी नहीं करूंगी,
.
मेने तो यूरोप घूमने के सपने देखे हे , वन-वन भटकने के नहीं

==========================

पप्पू अपना लेसन (Lesson) याद करके नहीं आया ,

टीचर – अपना लेसन याद क्यों नहीं किया ?

पप्पू – जी मेम ,
कल रात को जैसे ही पढ़ने बैठा ,
लाइट चली गयी ,

टीचर – तो फिर लाइट नहीं आई क्या ?

पप्पू – आई , पर फिर से जैसे ही पढ़ने बैठा फिर चली गयी ,

टीचर – अरे तो फिर लाइट नहीं आई क्या ?

पप्पू – आई थी लेकिन मैं फिर इस डर से पढ़ने नहीं बैठा ,
कि फिर से ना चली जाये

==========================

संता स्कूल आता है…!!
1 काला और 1 सफ़ेद जूता पहनकर…!
टीचर : घर जाओ और जूते बदल कर आओ..!
::
;:
संता : टीचर कोई फ़ायदा नही, वहा भी
एक काला और एक सफ़ेद जूता ही रखा है…

==========================

संता एक बड़ी कंपनी में इंटरव्यू देने गया,

बॉस: – बधाई हो, आप को सलेक्ट कर
लिया गया है,
आपकी सैलरी पहले साल 6 लाख /साल होगी, फिर अगले
साल बढाकर 10 लाख /साल कर दी जाएगी…!!!
संता बैग उठा के जाने लगा…

बॉस : – क्या हुआ…?
संता : – मैं अगले साल ही आऊंगा
बॉस बेहोश…

==========================

एक बार पप्पू ने घड़ी बनाने वाले से
पूछा, “इस घड़ी को ठीक करने का क्या लोगे…?”
घड़ीवालाः – जितनी कीमत है, उसका आधा दे देना।
अगले दिन जब घड़ीवाले ने पप्पू से जब अपना मेहनताना माँगा
तो पप्पू ने उसे दो थप्पड़ मार दिए….।

घड़ीवाला: यह क्या किया तुमने….??

पप्पू: – कुछ नहीं, जब मैंने घड़ी लेने की जिद की थी,
तो मेरे पिताजी ने मुझे चार थप्पड़ मारे थे।

==========================

परीक्षा में एक लड़की ने बगल वाली सीट पर बैठे लडके से पूछा
कि “यमक” अलंकार की परिभाषा बताओ एक उदाहरण
के साथ….

लड़के ने बोला:- जब एक ही शव्द दो बार आवे और दोनों शब्दों
का अर्थ भिन्न भिन्न हो तो उसे “यमक” अलंकार कहते हैं,

जैसे: – तुम रूठा ना करो, मेरी जान…!
मेरी जान निकल जाती है ।

लड़के को नोबल पुरस्कार देने पर विचार किया जा रहा है…

==========================