Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Funny jokes dec month santa and banta aur doctor and santa - Sabguru News
होम Humor एक दाह संस्कार में अजीब घटना देखी गई

एक दाह संस्कार में अजीब घटना देखी गई

0
एक दाह संस्कार में अजीब घटना देखी गई
funny jokes may month santa and banta aur pati and patni

एक दाह संस्कार में अजीब घटना देखी गई

स्त्री के शव के पीछे रोता हुआ संता ,

पीछे एक कुत्ता और उसके पीछे सैंकड़ो लोगों की लम्बी लाइन थी !

बंता ने उत्सुकतावश रोते हुए संता से कहा भाई कैसे हुआ ये,

और ये लोग इस तरह लाइन में क्यों चल रहे हैं ?

रोने वाले संता ने कहा ये जो कुत्ता तुम देख रहे हो

इसके काटने से मेरी बीवी की मौत हो गयी !

बंता ने कहा भाई एक दिन के लिए ये कुत्ता मुझे भी दे दो !

तुम भी लाइन में लग जाओ !

==============================

एक डॉक्टर के पास एक बेहाल मरीज़ गया।

संता:- डॉक्टर साहब पेट में बहुत दर्द हो रहा है।

डॉक्टर: अच्छा, ये बताओ आखिरी बार खाना कब खाया था?

संता:- खाना तो रोज ही खाता हूँ।

डॉक्टर: अच्छा-अच्छा, (2 ऊँगली उठाते हुए ) आखिरी बार कब गए थे?

संता:- जाता तो रोज ही हूँ पर होता नहीं है।

डॉकटर समझ गए कि कब्ज़ है।

अन्दर बहुत सारी बोतलें पड़ी थी उस में से एक उठा लाये और

साथ ही केल्क्युलेटर भी लेते आये।

फिर पूछा, “घर कितना दूर है तुम्हारा?”

संता:- 1 किलोमीटर।

डॉक्टर ने केलकुलेटर पे कुछ हिसाब किया और

फिर बोतल में से चार चम्मच दवाई निकाल कर एक कटोरी में डाली।

डॉक्टर:- गाडी से आये हो या चल कर ?

संता:- चल कर।

डॉक्टर:- जाते वक्त भाग के जाना।

डॉक्टर ने फिर से केलकुलेटर पे हिसाब किया

फिर थोड़ी दवाई कटोरी में से बाहर निकाल ली।

डॉक्टर:- घर कौन सी मंज़िल पे है ?

संता:- तीसरी मंज़िल पे।

डॉक्टर ने फिर से केलकुलेटर पे हिसाब किया

फिर थोड़ी दवाई कटोरी में से और बाहर निकाल ली।

डॉक्टर:- लिफ्ट है या सीढियाँ चढ़ के जाओगे ?

संता:- सीढियां।

डॉक्टर ने फिर से केलकुलेटर पे हिसाब किया

फिर थोड़ी दवाई कटोरी में से और बाहर निकाल ली।

डॉक्टर:- अब आखिरी सवाल का जवाब दो।

घर के मुख्य दरवाजे से टॉयलेट कितना दूर है?

संता:- करीब 20 फुट।

डॉक्टर ने फिर से केलकुलेटर पे हिसाब किया

फिर थोड़ी दवाई कटोरी में से और बाहर निकाल ली।

डॉक्टर:- अब मेरी फीस दे दो मुझे पहले फिर ये दवाई पियो और

फटाफट घर चले जाओ, कहीं रुकना नहीं और

फिर मुझे फोन करना। मरीज़ ने वैसा ही किया।

आधे घंटे बाद मरीज़ का फोन आया और

एकदम ढीली आवाज में बोला, “डॉक्टर साहब, दवाई तो बहुत अच्छी थी

आपकी पर आप अपना केलकुलेटर ठीक करवा लेना।

==============================