स्कूल के दिनों का एक स्मरण….☺
.
पेपर छूटने के बाद….😞😞
मित्रों द्वारा, सॉल्व किये गए गणित का
उत्तर
0.8 है या 0.08
इसपर बहस होती रहती थी..😡😠
.
और हम सिर्फ….😥😭😨
चुपचाप सोचते रहते…..
.
.
.
“साला…
मेरा उत्तर 1700 कहाँ से आया ? “
😜😜😜😂😂😂…
=============================
एक ताऊ, पहली बार अपने गांव से कहीं बाहर जाने के लिए स्टेट ट्रान्सपोर्ट की बस में सवार हुआ.!!
.
कंडक्टर ने, ठीक ड्राइवर के पास वाली सीट पर उसे बैठा दिया,
.
.
बस चलते समय ताऊ बड़े आश्चर्य से इतनी विशाल बस को चलाते ड्राइवर को ही देखता रहा!!
.
एक घंटे बाद, चाय पानी के लिए एक ढाबे के सामने बस रुकी और ड्राइवर भी चाय पीने चला गया.!!
.
वापस लौटा तो देखा कि गियर चेंज करने वाली रॉड गायब थी.!!
.
वो गुस्से से चिल्लाया—” यहां लगी रॉड किसने निकाली ? “
.
उसके पास की सीट पर बैठा वो ताऊ बड़ी नम्रता से बोला—” अरे पहलवान नाराज क्यों होते हो.!
.
रास्ते भर मैं कब से देख रहा हूं कि, तू बस चलाते चलाते बार बार ये लोहे का लट्ठ निकालने की कोशिश कर रहा था.!!
.
तू और परेशान ना हों इसलिए मैंने ही लठ्ठ उखाड़ लिया। ये ले गाबरू….!!
=============================
चचा वोट डालकर बाहर आए
और पोलिंग एजेंट से पूछा: तेरी चाची वोट डाल गई क्या?
एजेंट ने लिस्ट चेक कर के कहा: जी चचा वह वोट डाल गई!!
चचा भरे गले से बोले:
जल्दी आता तो शायद मिल जाती,
पोलिंग एजेंट: क्यो चाचा आप साथ नही रहते?
चचा: बेटा उसे मरे हुए 15 साल हो गए हर बार वोट डालने आती है पर मिलती नही!😂
=============================
संता अकेले गली से जा रहा था.
तभी उसके सामने बंता आता है और कहता है…
बंता (संता से)- सुनो बाबू, तुझे चॉकलेट खिलाऊंगा
क्या अपनी दीदी का मोबाइल नंबर देगा ?
संता- तुझे बीयर पिलाऊंगा, ये लव-लेटर जाकर अपनी छोटी बहन को देगा ??
बंता बेहोश…
=============================
फेंकू- यार पता है, कल हमारा पेपर किस सब्जेक्ट का है..?
पप्पू- हां, कल मैथ का है…
फेंकू- तो तेरी तैयारी तो अच्छी होगी…
पप्पू- नहीं यार..आज मैंने स्टोर में एक लड़की को कैलकुलेटर खरीदते हुए देखा है..
=============================