Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
funny jokes dec month santa and banta aur kalu and lajo - Sabguru News
होम Humor कालू की आखिरी ख्वाहिश पर भी भड़क गई लाजो

कालू की आखिरी ख्वाहिश पर भी भड़क गई लाजो

0
कालू की आखिरी ख्वाहिश पर भी भड़क गई लाजो
funny jokes apr month santa and banta aur boy and girl
funny jokes dec month santa and banta aur kalu and lajo
funny jokes dec month santa and banta aur kalu and lajo

बियर और दूध से बनी सेहत में मजेदार फर्क

बंता – क्या दूध पीने से ताकत आती है?

संता – हां, 5 ग्लास दूध पियो फिर दीवार हिलाने की कोशिश करो।

बंता – यार…नही हिलेगी।

संता – 5 कैन बियर पियो और सिर्फ दीवार की तरफ देख दीवार अपने आप ही हिलने लगेगी।

============================

प्रेमिका- तुम्हें पता है,आज दोपहर को पापा ने मुझे तुम्हारे साथ मोटरबाइक पर घूमते हुए देख लिया था।

प्रेमी (डरते-डरते)- फिर उन्होंने क्या किया ?

प्रेमिका- तुम्हें तो पता ही है, वह कितने सख्त हैं।

प्रेमी (डरते-डरते)- हम्म्मम

प्रेमिका- मुझे बस के किराए के लिए दिए हुए पैसे वापस ले लिए।

============================

पत्नी को हिंदी में कहो कि तुम हत्यारिन लग रही हो…

तो दो दिनों तक खाना नहीं मिलेगा लेकिन अगर…

उर्दू में कहो कि कातिल लग रही हो…

तो शाम की चाय भी पकौड़ों के साथ मिलेगी।

============================

संता – एक आईडिया आपकी पूरी जिंदगी बदल सकता है।

बंता – एक खूबसूरत लड़की आपका पूरा आईडिया।

============================

बंता – यार कोई शेर सुना दे।

संता – अर्ज किया है..

बंता – इरशाद इरशाद…

संता – नींद तो बचपन में आती थी अब तो मोबाइल को रेस्ट देने के लिए सो जाते हैं।

============================

काजल को जवाब देकर मोनू को नहीं दिखा कुछ

काजल मोनू के साथ घूमने गई थी।

काजल (रास्ते में)- देखो ना, उस आदमी को कैसे मुझे लगातार घूरे जा रहा है।

मोनू – डार्लिंग! वह तो कबाड़ी वाला है, बेकार माल पर नजर रखना उसकी आदत है।

उसके बाद मोनू को कुछ दिखाई नहीं दिया…

============================

प्रपोजल के रिजेक्शन पर पप्पू का मजेदार जवाब

पप्पू (लड़की को प्रपोज करते हुए) – मुझसे प्यार करोगी…

काजल – शक्ल देखी है अपनी, तुझसे प्यार करने से तो बेहतर है मैं सुसाइड कर लूं।

पप्पू – कमबख्त मर जाएगी पर किसी के काम नहीं आएगी…

============================

कालू की आखिरी ख्वाहिश पर भी भड़क गई लाजो

कालू- जब मैं मर जाऊं तो सामने वाली फैमिली को जरूर बुलाना।

लाजो (शक भरे अंदाज में)- क्यों?

कालू – कुछ नहीं मेरी मां…

============================