पति- जब में तुम पर चिल्लाता हूं
तब तुम अपना गुस्सा किस पर निकालती हो ??
पत्नी- टॉयलेट साफ करके
पति- हाहाहाहा, बेवकूफ औरत वो कैसे ?
पत्नी- टॉयलेट आपके टूथब्रश से साफ करती हूं।
========================
संता- डॉक्टर साहब इस मेटापे का कुछ करो।
डॉक्टर- इसका तो एक ही इलाज है।
संता- वो क्या डॉक्टर साहब?
डॉक्टर- तुम रोज सिर्फ दो ही रोटीयां खाया करो।
संता- लेकिन सर, ये दो रोटीयां खाने से पहले खानी है या बाद में?
========================
गधे ने कालू को लात मार दी और भाग गया।
कालू को गुस्सा आया और वह भी उसके पीछे भागने लगा।
भागते भागते संता को रास्ते में एक जेबरा मिला।
कालू ने जेबरा को जोर से लात मारी और
बोला- नाइट ड्रेस पहनकर मुझे पागल बना रहा है।
========================
एक डॉक्टर एक आदमी के पीछे भाग रहा था…
रास्ते में डॉक्टर के किसी पहचान वाले ने पूछा…
क्या हुआ डॉक्टर साहब,
उसके पीछे क्यों भाग रहे हो ?
हांफते हुए डॉक्टर साहब बोले,
चार बार ऐसा हो चुका है…
साला दिमाग का ऑपरेशन करवाने आता है…
और बाल कटवाकर चला जाता है।
========================
टीचर- इस वाक्य में खाली स्थान भरो,
900 चूहे खाकर बिल्ली चली….
पप्पू- 900 चूहे खाकर बिल्ली चली धीरे-धीरे…
टीचर- गधे! तुझे इतना भी नहीं पता,
निकल जा मेरी क्लास से।
पप्पू- सर, ये तो मैंने आपको खुश करने के लिए कह दिया
वरना 900 चूहे खाकर बिल्ली तो
क्या आपके पिताजी भी एक कदम नहीं चल पाएंगे।
========================
संता बंता ने होटल में बटर चिकन ऑर्डर किया।
जैसे ही चिकन आया,
संता ने झट से बड़ा टुकड़ा उठा लिया।
यह देख बंता को बुरा लगा।
वह बोला, ‘तुम्हें थोड़ा धीरज रखना चाहिए और
खाने में तमीज से पेश आना चाहिए।’
यह सुन संता बोला, ‘अच्छा अगर
तुम्हें पहले चिकन उठाने का मौका मिलता तो कौन-सा टुकड़ा उठाते ?’
बंता ने बड़ी सहजता से जवाब दिया, ‘मैं छोटा टुकड़ा ही उठाता।’
संता बोला, ‘जब छोटा टुकड़ा ही खाना था,
तो अब तुम किस बात के लिए इतना लेक्चर पिला रहे हो?
चुपचाप खाओ ना!’
========================
एक बार संता नौकरी के लिए इंटरव्यू के लिए गया।
इंटरव्यू के लिए एक लेडी बैठी थी।
लेडी ने संता से पूछा: आप शराब पीते हैं?
संता: हां।
लेडी: कितनी?
संता: करीब 6 पैग रोज के।
लेडी: ओह! 6 पैग कितने के होते हैं?
संता: करीब 1000 रुपए के।
लेडी: कब से पी रहे हो?
संता: करीब 14 साल से।
लेडी: ओह!
इसका मतलब आप रोज 1000 रुपए के हिसाब से महीने के 30,000 रुपए शराब में उड़ाते हो,
मतलब साल के 3,60,000 रुपए।
इस हिसाब से तुमने पिछले 14 साल में शराब पर करीब 50 लाख रुपए उड़ा दिए।
क्या तुम जानते हो 50 लाख रुपए में तुम एक BMW खरीद सकते थे।
संता: क्या आप भी पीती हैं?
लेडी: नहीं मैंने कभी हाथ तक नहीं लगाया।
संता: चलो फिर दिखाओ अपनी BMW कहां है?
========================