दोस्त – क्या हुआ इतना उदास क्यों है
पप्पू – सुबह मेरी बीवी के आधे सर में दर्द था
दोस्त – फिर क्या हुआ ?
पप्पू – मैंने बोला अब जितना है उतना ही दुखेगा
दोस्त – फिर ?
पप्पू –
.
.
.
.
फिर क्या साले अब मेरे पूरे सर में दर्द है 🙂 🙂
============================
संता – ओये सोनिया जल्दी मेरी रोटी पैक कर दे
बीवी – क्यों कहीं बाहर जा रहे हो क्या ?
संता – नहीं बाहर पार्क में कुत्तों की रेस है,
मैं वहीं जा रहा हूँ
बीवी –
.
.
.
.
तुमसे सही से चला तो जाता नहीं है,
पता नहीं रेस लगाने की क्या पड़ी है 🙂 😉
संता बेहोश 🙂
============================
टीचर – दोस्ती प्यार से बढ़कर होती है
पप्पू – मतलब दोस्तों के साथ ज्यादा नजदीकी रखनी चाहिए
टीचर – हाँ, अब बताओ अगर तुम्हारा दोस्त और
तुम्हारी गर्लफ्रेंड नदी में एक साथ डूब रहे हों
तो किसे बचाओगे?
पप्पू –
.
.
.
.
दोनों को डूब जाने दूँगा,
साले एक साथ कर क्या रहे थे 🙂 🙂
टीचर बेहोश 🙂
============================
संता हॉस्पिटल गया,
वहाँ सारे लोग एक आदमी की मौत पर रो रहे थे,
लेकिन एक आदमी आराम से लेता हुआ था,
संता – क्यों बे सारे लोग रो रहे हैं
तू क्यों नहीं रो रहा ?
आदमी-
.
.
.
.
अबे ये लोग मेरी मौत पर ही तो रो रहे हैं
ढंग से मरने भी नहीं देता 🙂 🙂
============================
मोटू – यार कल से पेट में दर्द है
डॉक्टर – खाना कहाँ खाते हो ?
मोटू – रोजाना होटल में ही खाता हूँ
डॉक्टर – अरे रोजाना होटल में खाना
मत खाया करो
मोटू – ओह्ह
ठीक है अब पैक करा के घर ले आया करूंगा… 🙂 🙂
डॉक्टर बेहोश… 🙂
============================
राहुल गाँधी स्कूल से रोते हुए लौटा ,
सोनिया – क्या हुआ बेटा, क्यों रो रहे हो ?
राहुल – मैडम ने बहुत मारा ,
सोनिया – पर क्यों , जरूर तूने ही कोई गड़बड़ की होगी ?
राहुल (रोते हुए)- कसम से मम्मी , मैंने कुछ नहीं किया ,
मै तो चुपचाप सो रहा था
============================
दुकानदार – मैडम क्यों परेशान हो ?
लड़की – मेरे मोबाइल में नेटवर्क नहीं आ रहे, देखना
दुकानदार – मैडम ये तो खराब मौसम की वजह है
लड़की –
.
.
.
.
ये लो 500 रुपये नया मौसम डाल दो ना
दुकानदार बेहोश 🙂 🙂
============================