पर्स चोर (दूसरे से)- चलती बारात में मैंने तुम्हें दूल्हे की जेब पर हाथ साफ करने को कहा था, तुमने किया क्यों नहीं?
दूसरा चोर- मुझे उसकी सूरत देखकर दया आ गई। बेचारा दो-दो मुसीबतों को एक साथ कैसे संभालता।
============================
अध्यापक- तुम कैसे सिद्ध करोगे कि साग-पात खाने वाले की निगाहें तेज होती हैं।
छात्र- सर आज तक किसी ने बकरे या घोड़े को चश्मा लगाते देखा है क्या?
============================
पत्नी- रात को तुम सपने में मुझे गालियां दे रहे थे और मेरे मां-बाप को कोस रहे थे, क्यों ?
पति- झूठ बोलती हो तुम! मैं उस वक्त सोया ही नहीं था।
============================
लड़का (गर्लफ्रेंड से)- अमीर से अमीर आदमी भी मेरे पिताजी के आगे कटोरी लेकर खड़ा रहता है।
गर्लफ्रेंड- फिर तो तुम्हारे पिताजी बहुत अमीर होंगे।
लड़का – नहीं वह गोलगप्पे बेचते है।
============================
बस में नई टीचर को काफी देर से खड़े देखकर,
एक बच्चा उठकर बोला मैडम प्लीज आप मेरी जगह बैठ जाइए।
मैडम ने बच्चे को थप्पड़ मार दिया।
भलाई का तो जमाना ही नहीं रहा…
यह कहते हुए बच्चा वापस अपने पापा की गोदी में बैठ गया।
============================
पत्नी- ससुर जी ने दूसरी शादी कर ली आप उनसे कुछ कहते क्यों नही है।
पति- मैं उन्हें कुछ नहीं कह सकता क्योंकि उन्होंने मुझसे वादा किया है,
कोई अच्छा सा रिश्ता देखकर तेरी भी करवा दूंगा।
============================
पप्पू:- मेरी शादी क्यों नही हो रही है?
ज्योतिषी- जब कुदरत ने तेरी किस्मत में दुख नहीं लिखे तो मैं क्या करूं…
============================
परेशान पति गया साधु के पास
बंटी:- बाबा, मुझे कोई उपाय बताओ, मेरी बीवी मुझे बहुत परेशान करती है।
साधु- बेटा अगर कोई उपाय होता तो क्या मैं साधु बनता!
============================
बच्चा- मम्मा क्या मैं भगवान की तरह दिखता हूं ?
मम्मी- नहीं , पर तुम ऐसा क्यों पूछ रहे हो बेटा।
बच्चा- क्योंकि मम्मा मैं कहीं भी जाता हूं तो सब यही कहते हैं कि हे भगवान फिर आ गया।
============================