Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
funny jokes dec month teacher and student aur gappu and pappu - Sabguru News
होम Humor छात्र ने बताया टीचर की सजा का असर

छात्र ने बताया टीचर की सजा का असर

0
छात्र ने बताया टीचर की सजा का असर
funny jokes apr month teacher and student aur pappu and girl
funny jokes dec month teacher and student aur gappu and pappu
funny jokes dec month teacher and student aur gappu and pappu

लंबा रास्ता ऐसे जल्दी होता है खत्म

पहला दोस्त- एक छोटा सा रास्ता भी मुश्किल महसूस होता है जब कोई साथ चलने वाला ना हो।

दूसरा दोस्त- लेकिन बड़ा और मुश्किल रास्ता भी जल्दी खत्म हो जाता है।

पहला दोस्त- कैसे?

दूसरा दोस्त- जब कुत्ता पीछे लगा हो।

============================

फिल्मी हीरो ही दौड़ते-दौड़ते होते हैं बड़े

गप्पू- बचपन में एक बार मैं घर से भाग गया था।

पप्पू- फिर

गप्पू- लगभग पांच किलोमीटर भागकर हांफने के बाद ये समझ आया

कि सिर्फ फिल्मी हीरो ही दौड़ते-दौड़ते बड़े होते हैं।

============================

गप्पू- अमेरिका में लाइट जाती है तो पावर ऑफिस में फोन करते हैं जापान में लाइट जाती है तो फ्यूज चेक करते हैं।

पप्पू- पागल हैं वो लोग।

गप्पू- क्यों?

पप्पू- पड़ोसी के घर में भी झांक कर देख सकते हैं। इतना टेंशन लेने की क्या जरुरत है।

============================

पिता- बेटा ये ले 2 हजार रुपए

बेटा- लेकिन पापा ये किस लिए…

पिता- बेटा ये तेरी मेहनत की कमाई है क्योंकि जब से तूने व्हाटसएप शुरु किया है

तब से रात को सिक्योरिटी गार्ड नही रखना पड़ रहा है।

============================

जज- आखिरी इच्छा?

मुजरिम- आपकी बेटी से शादी, महंगा मोबाइल, 5 करोड़ रुपये,

2 साल का हनीमून, 6-7 बच्चे जो आपको नाना-नाना कहें

और मुझे पापा और मैं उन सबकी शादी करवा दूं, उसके बाद आप जो फैसला दो मुझे मंजूर होगा।

जज- मेरी कोई बेटी ही नही, टांगो इसे।

============================

पत्नी- इस तरह झगड़ते अच्छे नही लगते, एक काम करते हैं थोडा आप समझौता करो थोड़ा मैं करती हूं

पति- ठीक है क्या करना है बोलो…..

पत्नी- आप मुझसे माफी मांग लो मैं आपको माफ कर देती हूं।

============================

छात्र ने बताया टीचर की सजा का असर

अध्यापिका- इतने दिन से कहां थे?

छात्र- बर्ड फ्लू हो गया था।

अध्यापिका- पर ये तो बर्ड में होता है इंसानों में नही।

छात्र- इंसान समझा ही कहां आपने… रोज तो मुर्गा बना देती हो।

============================