लंबा रास्ता ऐसे जल्दी होता है खत्म
पहला दोस्त- एक छोटा सा रास्ता भी मुश्किल महसूस होता है जब कोई साथ चलने वाला ना हो।
दूसरा दोस्त- लेकिन बड़ा और मुश्किल रास्ता भी जल्दी खत्म हो जाता है।
पहला दोस्त- कैसे?
दूसरा दोस्त- जब कुत्ता पीछे लगा हो।
============================
फिल्मी हीरो ही दौड़ते-दौड़ते होते हैं बड़े
गप्पू- बचपन में एक बार मैं घर से भाग गया था।
पप्पू- फिर
गप्पू- लगभग पांच किलोमीटर भागकर हांफने के बाद ये समझ आया
कि सिर्फ फिल्मी हीरो ही दौड़ते-दौड़ते बड़े होते हैं।
============================
गप्पू- अमेरिका में लाइट जाती है तो पावर ऑफिस में फोन करते हैं जापान में लाइट जाती है तो फ्यूज चेक करते हैं।
पप्पू- पागल हैं वो लोग।
गप्पू- क्यों?
पप्पू- पड़ोसी के घर में भी झांक कर देख सकते हैं। इतना टेंशन लेने की क्या जरुरत है।
============================
पिता- बेटा ये ले 2 हजार रुपए
बेटा- लेकिन पापा ये किस लिए…
पिता- बेटा ये तेरी मेहनत की कमाई है क्योंकि जब से तूने व्हाटसएप शुरु किया है
तब से रात को सिक्योरिटी गार्ड नही रखना पड़ रहा है।
============================
जज- आखिरी इच्छा?
मुजरिम- आपकी बेटी से शादी, महंगा मोबाइल, 5 करोड़ रुपये,
2 साल का हनीमून, 6-7 बच्चे जो आपको नाना-नाना कहें
और मुझे पापा और मैं उन सबकी शादी करवा दूं, उसके बाद आप जो फैसला दो मुझे मंजूर होगा।
जज- मेरी कोई बेटी ही नही, टांगो इसे।
============================
पत्नी- इस तरह झगड़ते अच्छे नही लगते, एक काम करते हैं थोडा आप समझौता करो थोड़ा मैं करती हूं
पति- ठीक है क्या करना है बोलो…..
पत्नी- आप मुझसे माफी मांग लो मैं आपको माफ कर देती हूं।
============================
छात्र ने बताया टीचर की सजा का असर
अध्यापिका- इतने दिन से कहां थे?
छात्र- बर्ड फ्लू हो गया था।
अध्यापिका- पर ये तो बर्ड में होता है इंसानों में नही।
छात्र- इंसान समझा ही कहां आपने… रोज तो मुर्गा बना देती हो।
============================