Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Funny jokes Dec month teacher and student aur pappu and raju - Sabguru News
होम Humor मोनू ने रसगुल्ले की दुकान खोली उसका बेटा पप्पू दुकान पे बैठा था

मोनू ने रसगुल्ले की दुकान खोली उसका बेटा पप्पू दुकान पे बैठा था

0
मोनू ने रसगुल्ले की दुकान खोली उसका बेटा पप्पू दुकान पे बैठा था
funny jokes apr month doctor and marij aur pati and wife

संता – ये है वो लड़की जिससे मेरी शादी होने वाली है

बंता – अरे इसे तो मैं जानता हूँ

संता – कमीने तू इसे कैसे जानता है ?

बंता – ये और मैं एक साथ सोते हुए पकडे गए थे

संता – क्या ?? कब ?

बंता –
.
.
.
.
अरे गणित की कक्षा में
ये मेरी क्लास में पढ़ती थी 🙂 🙂

============================

पापा – मेरा बेटा मेरे से ज्यादा प्यार करता है

मम्मी – जाओ जाओ ये मुझसे ज्यादा प्यार करता है

पापा – अच्छा चलो बेटे को
चुपके से कंकड़ मारते हैं

वो डरकर मम्मी को आवाज लगायेगा
या पापा को ,,,,

जिसको आवाज लगायी वो जीतेगा..

मम्मी – ठीक है

जैसे ही पत्थर मारा

बेटा – कौन है बे कमीने
बाहर आ तेरी ऐसी तैसी करता हूँ 🙂 ?

============================

पत्नी – नया घर बनने में अभी 6 महीने और लग जायेंगे

पति – अरे नहीं मैं चार आदमी और लगा दूंगा
जल्दी बन जायेगा

बेटा – मम्मी मैं कितने दिन में पैदा हुआ था

मम्मी – 9 महीने में बेटा

बेटा – अरे क्यों चार आदमी और लगा लेती ना 🙂 🙂

============================

मोनू ने रसगुल्ले की दुकान खोली
उसका बेटा पप्पू दुकान पे बैठा था

राजू – बेटा पप्पू, तेरे पापा की तो रसगुल्ले की दुकान है

पप्पू – पर मैं नहीं खाता

राजू – क्यों तेरा खाने का मन नहीं करता क्या

पप्पू –
.
.
.
.
मन करता है लेकिन बापू गिन के रखता है
तो मैं रसगुल्ला चूस के वापस रख देता है 🙂 🙂

============================

माँ अपने बेटे को लेकर डॉक्टर के पास गई

माँ – मेरे बेटे को सुबह से बहुत खांसी हो गई है

लेडीज डॉक्टर – बेटा लम्बी सांस लो

बेटा – ok मैडम

लेडीज डॉक्टर – कुछ महसूस हुआ ?

बेटा शरारती नजर से बोला –
.
.
.
.
आपका Deo बहुत ही करारा है मैडम 🙂
डॉक्टर बेहोश 🙂 🙂

============================

स्कूल में भयंकर आग लग गयी,

बच्चे – मजे आ गए
अब कल से स्कूल नहीं आना पड़ेगा 🙂

टीचर पप्पू से – बेटा तुम इतने दुखी क्यों हो ?

पप्पू –
.
.
.
.
सर मैं सोच रहा हूँ
आप जिन्दा कैसे बच गए 🙂 🙂
टीचर बेहोश 🙁 🙁

============================