टीचर – दुर्भाय और दुर्दशा मै क्या फर्क है ?
बच्चा – सर इस स्कूल मै आग लग जाये
तो स्कूल की हालत ख़राब हो जाएगी ऐसे कहते है – “दुर्दशा”
और इतनी आग लगने पर भी आप जिन्दा बच गए तो
ये होगा हमारा ” दुर्भाग्य “
टीचर बेहोश
========================
लाजो और सुनीता आपस में बात कर रही थी
लाजो: तुम्हे पता है 24 साल तक मेरे कोई औलाद नहीं हुई।
सुनीता: तो फिर तूने क्या किया ?
लाजो: जब मैं 24 साल की हुई
तब घरवालों ने जाके मेरी शादी करवाई फिर कहीं जाकर मुन्ना हुआ
सुनीता पड़ोसन ICU में भर्ती है
========================
सिर्फ आईएस ही आंतकवादी नही:
वो लड़कियां भी किसी आतंकवादी से कम नही हुआ करती थी…
जो टिचर के क्लास मे आते ही याद
दिला देती है ….
सर आपने टेस्ट का बोला था…!
========================
पत्नी: काश मैं न्यूज पेपर होती,
कम से कम तुम रोज मुझे हाथों में तो लेतें।।
पति: मैं ही यही सोचता काश तुम न्यूज पेपर होती,
तो मुझे रोज नयी तो मिलती।।
========================
टीचर – “ख़ुशी का ठिकाना ना रहा”
इस मुहावरे का क्या मतलब है ?
पप्पू – ख़ुशी घर वालों से छिपकर
रोजाना अपने बॉयफ्रेंड से मिलने जाती थी
एक दिन उसके पापा ने बॉयफ्रेंड के साथ देख लिया
और ख़ुशी को घर से निकाल दिया
अब बेचारी “ख़ुशी का ठिकाना ना रहा”
टीचर बेहोश
========================
शिक्षक: MATHS का फुल फॉर्म बताओ..??
छात्र: मेरी आत्मा तुझे हमेशा सताएगी..!
टीचर आज तक सोच रहा है…
कि लड़के ने फूल फॉर्म बताया था कि बददुआ दी थी..
========================
पुलिस वाले दरवाजा खटखटाते है
मैडम: कौन ?
जी हम पुलिस है।
आपके पति का
एक्सिडेंट हो गया है
उनके ऊपर से गाडी
गुजर गई है वो एकदम पापड़ बन गए है !
मैडम:तो दरवाजा खोलने की क्या जरुरत है नीचे से ही सरका दो।
========================
ग्रामर की टीचर कालू से।
”संता शराब नहीं पिता है।
”इसमे संदीप क्या है???
कालू :-
इसमे संदीप माता रानी का भगत है और
उसने नवरात्र रखा हुआ हैं।
========================