एक महिला ने नाटक में झगड़ालू पत्नी का सफल अभिनव किया। लोगों ने उसे बहुत पसंद किया। नाटक के बाद…
पत्रकार- पहली बार में आपके सफलतम अभिनय का रहस्य क्या हैं ?
महिला- इसमें कोई खास बात नहीं।
मंच पर अपने कलाकार साथी के साथ बोलते समय मैंने मन में यही सोच लिया था
वास्तव में अपने पति से बात कर रही हूं।
============================
अध्यापक- चिंटू तुम कल स्कूल क्यों नहीं आए?
चिंटू – सर , कल मैं सपने में अमरीका चला गया था।
अध्यापक- ठीक है!
पिन्टू तुम क्यों नहीं आए?
पिन्टू – सर , मैं चिंटू को एयरपोर्ट छोड़ने गया था।
============================
अध्यापक- शाबाश चिंटू , मुझे खुशी है कि तुमने इतने अच्छे अंक लिए। आगे भी ऐसे ही अच्छे अंक लेना।
चिंटू- अच्छा सर , पर आप भी परचे भाई साहब के प्रेस में छपवाते रहिएगा।
============================
एक साहब- माफ कीजिए मैं कुछ देर आपसे बातें करना चाहता हूं।
महिला- इससे आपको क्या लाभ होगा।
साहब- दरअसल मेरी पत्नी खो गई है वह मुझे आपसे बातें करते हुए देखेगी तो गोली की तरह यहां पहुंच जाएगी।
============================
अध्यापक- आकाश , अगर तुम्हारे पास पंद्रह सेब हों जिनमें से छ: तुम मीना को दे दो ,
चार सोनिया को दे दो और पांच पिंकी को दे दो तो तुम्हें क्या मिलेगा ?
आकाश- सर मुझे तीन नई गर्लफ्रेंड मिलेगी।
============================
पत्नी- आप बहुत भोले हैं जी। आपको बड़ी आसानी से कोई भी बेवकूफ बना देता है।
पति- शुरुआत से तुमने और तुम्हारे पापा ने यही किया है।
============================
बेटे ने फनी अंदाज में खोली पापा की पोल
बेटा- पापा, आज मैं आपको एक बात बताता हूं।
पिता- बोलो बेटा- डैड, मैंने फेसबुक पर लड़कियों के नाम से 5 फेक आईडी बना रखी है।
पिता- गधे, नालायक तेरे पास और कोई काम नहीं है? ये बातें तू मुझे क्यों सुना रहा है?
बेटा- डैड, आप जिस रश्मि को पिछले दो महीने से पटाने की कोशिश में हो वह मैं ही हूं।
============================