लाजो:- डॉक्टर साहब आप दवा की शीशियों पर पर्ची चिपका दें।
डॉक्टर:- अरे इसकी क्या जरुरत है ?
लाजो:- नहीं डॉक्टर साहब, आप बस पर्चियां चिपका दीजिये।
डॉक्टर:- ठीक है परन्तु क्यों ?
लाजो:- दरअसल, इससे मुझे पता रहेगा
कि कौनसी गोली मेरे पति के लिए है और कौन सी कुत्ते के लिए है।
क्योंकि मैं नहीं चाहती कि शीशी बदल जाए और मेरे कुत्ते को कुछ हो जाए।
========================
लाजो अपने कालू से बोली – रात को तुम सपने में मुझे गालियां दे रहे थे
और मेरे मां-बाप को कोस रहे थे , क्यों ?
कालू ने कहा- झूठ बोलती हो तुम ! मैं उस वक्त सोया ही नहीं था ।😂😂😂
========================
पत्नी:- क्यो जी, आटा कहाँ पिसवाया आपने ?
कालू ( सहमकर):- हमेशा वाली जगह पर।
पत्नी:- तो गेहूँ देकर कहा सैर सपाटा करने चले होंगे ?
कालू:- कहीं तो नहीं गया, वहीं रूका था
पत्नी:- ध्यान कहां रहता है आप का.. आती जाती औरतों को देखते होंगे , खूब जानती हूँ आपको
कालू ( अब पूरी तरह घबरा गया):- सच में वही सामने खड़े होकर आटा पिसवाया
पत्नी:- झूठ मत बोलो,
पूरा ध्यान व्हाट्सएप में होगा बहुत दिनों से Note कर रही हूँ
घर के काम में आपका बिल्कुल ध्यान नहीं रहता
कालू:- नहीं, ऐसा कुछ भी नहीं, बताओ तो हुआ क्या ?
पत्नी:- रोटियां जल कैसे गई फिर..???
😂😂😂😂
========================
मेरे एक पड़ोशी है, जिनका नाम है ‘भगवान’
और उनकी लड़की का नाम है भक्ति।
मम्मी बोलती है कि,
‘बेटा भगवान की भक्ति में मन लगाया कर’
अब मम्मी को कैसे समझाऊ की
भक्ति में तो मन लगाता हुँ, पर
भगवान नहीं मान रहे…
========================
कालू ने क्लास में पोट्टी कर दी।
टीचर ने उसको 50 रुपये के जुर्माने
की पर्ची थमा दी।
कालू ने पूछा ये क्या है।
टीचर- 30 रुपये पोट्टी के और 20 रूपये सुसु के।
कालू ने जेब में हाथ डाला और टीचर को 55 रुपये दिए।
टीचर- 5 रुपये ज्यादा क्यों?
कालू- शीक्षा के मंदिर में बैठा हुं झूठ
नहीं बोलूंगा, एक पाद भी मारा था 5 रुपये का
========================