टीचर:- बताओ बच्चो, वास्कोडिगामा भारत कब आया था।
चिंटू:- जी सर्दियों में आया था।
टीचर:- बुद्धू हो क्या? तुम्हें किसने कहा कि वह सर्दियों में आया था?
चिंटू:- मैंने किताब में फोटो देखी थी, उसने कोट पहन रखा था।
====================================
पिताजी डांटते हुए अपने बेटे से बोले:- राजू तुम्हें फूल तोड़ लाने को कहा था
और तुम पूरी डाली तोड़ लाए, जल्दी बोलो क्यों?
राजू:- पिताजी, वहां लिखा था कि फूल तोड़ना मना है, इसलिए मैं डाली सहित तोड़ लाया।
====================================
सिपाही – चल भाई, तेरे फांसी का समय हो गया।
कैदी – पर मुझे तो फांसी 20 दिन बाद होने वाली थी!
सिपाही – जेलर साहब कह कर गए हैं कि तू उनके गांव का है,
इसलिए तेरा काम पहले…!!
====================================
प्रेमी – क्या तुम जानती हो कि संगीत में इतनी शक्ति होती है
कि पानी गरम हो सकता है!
प्रेमिका – हां जरूर, क्यों नहीं।
जब तुम्हारा गाना सुन कर मेरा खून खौल सकता है,
तो पानी क्यों नहीं…!!!
====================================
राजू:- दुनिया का सबसे बड़ा त्योहार कौन सा है?
पप्पू:- घरवाली।
राजू:- मतलब?
पप्पू:- और क्या, हफ्ते में 3-4 बार तो मनाना ही पड़ता है।
====================================
पत्नी:- मैं तुम्हें कितनी अच्छी लगती हूं?
पति:- बहुत ज्यादा।
पत्नी:- फिर भी बताओ कितनी?
पति:- इतनी कि मन करता है तुम्हारे जैसी एक और ले आऊं।
====================================
मरीज– डॉक्टर यह मेरा पेहला ऑपरेशन है थोड़ा ध्यान से करना।
डॉक्टर– डरो मत, यह मेरा भी पहला ऑपरेशन है।
====================================
पत्नी – सुनते हो जी, आपका बेटा आजकल कुछ ज्यादा ही पैसे
उड़ाने लगा है, जहां भी छुपाती हूं ढूंढ ही लेता है!
पति – उस नालायक की किताबों मे छुपाया कर,
परीक्षा तक तो ढूंढ ही नहीं पाएगा…!!!
====================================
पप्पू और गप्पू बात कर रहे थे…
पप्पू बोला – मेरा बॉस सबको परेशान करता था,
तो कल शाम को मैंने उसके खाली टिफिन में
चुपके से दो चॉकलेट रख दी और एक पर्ची डाल दी।
पर्ची में लिखा था- जानू दोनों तुम ही खाना, उस चुड़ैल को मत देना
आज बॉस लंगड़ाते हुए ऑफिस आया था,
चेहरा इतना सूजा हुआ था कि एक आंख भी नहीं खोल पा रहा था..
====================================