हार्ट सर्जरी कराने के बाद मरीज ने डॉक्टर से पूछा
मरीज- डॉक्टर साहब, अब ऑपरेशन के बाद मेरा हार्ट बराबर चलेगा न..?
डॉक्टर- हां, आपको चिंता की जरूरत नहीं है…
जब तक आप जिंदा रहोगे तक तक आपका हार्ट बराबर चलेगा…
================================
डॉक्टर – आपके ये दांत कैसे टूटे हैं
मरीज- पत्नी ने कड़क रोटी बनाई थी..
डॉक्टर- तो खाने से मना कर देते..
मरीज- जी वही तो किया था…
================================
पत्नी:- सुनते हो, अखबार में छपा है कि शराब पीना सेहत के लिए हानिकारक है..
शराबी पति: तो क्या इसे बंद कर दूं..?
पत्नी:- जी बिल्कुल, वादा करो कि आज से ये सब बंद कर दोगे..
पति:- मैं तो तुमसे वादा करता हूं उसे कभी नहीं तोड़ता, अब कल से घर में अखबार आना बंद..
================================
गप्पू:- आज मैं सब्जीवाले से 5 रुपये में 3 प्याज लेकर आया हूं
डब्बू:- कैसे? प्याज तो बहुत महंगी है…
गप्पू:- सब्जीवाले ने मुझे 5 रुपये की एक प्याज दी थी…
तो एक मैं ठेले से उठाकर भाग गया और दूसरी उसने फेंककर मारी..
================================
वहां से मुहल्ले की आंटी जी निकलीं और पूछा..
आंटी जी:- कार धो रहे हो क्या..
गप्पू:- नहीं, इसे पानी पिला पिला रहा हूं, शायद बड़ी होकर बस बन जाए…
आंटी बेहोश..
================================
लड़का और लड़की रेस्टोरेंट गए तो..
वेटर ने पूछा- मैम आप क्या लेंगी..?
लड़की – भैया एक सब्जी वाली रोटी लाना..
वेटर- क्या..?
लड़का – गांव से आई है, पिज्जा मांग रही है…
================================
लोगों की टिकट देखते हुए टीसी – टिकट दिखाओ टिकट
गुड्डू – ये लो सर…
टीसी – अरे ये तो पुरानी टिकट है………..
गुड्डू – ओए यह ट्रेन भी तो पुरानी है, यह कौन सी अभी शोरूम से आई है।
================================
आज बहुत दिनों बाद पुरानी महबूबा से बात हुई,
उन्होंने पूछा- कैसे हो?
हमने कहा-
आंखों मे चुभन, दिल में जलन,
सांसें भी हैं कुछ थमी थमी सी,
है सब तरफ धुआं धुआं सा,
उन्होंने कहा – अभी तक हमारे इश्क में हो ?
हमने कहा- नही दिल्ली में हैं ।।
================================