एक अंकल ने एक बच्चे से पूछा – पढ़ाई कैसी चल रही है…?
बच्चे ने जवाब दिया – अंकल, समंदर जितना सिलेबस है,
नदी जितना पढ़ पाते हैं,
बाल्टी भर याद होता है,
गिलास भर लिख पाते हैं,
चुल्लू भर नंबर आते हैं,
उसी में डूब कर मर जाते हैं…!!!
================================
राजू:- दुनिया का सबसे बड़ा त्योहार कौन सा है?
पप्पू:- घरवाली।
राजू:- मतलब?
पप्पू:- और क्या, हफ्ते में 3-4 बार तो मनाना ही पड़ता है।
================================
पत्नी:- मैं तुम्हें कितनी अच्छी लगती हूं?
पति:- बहुत ज्यादा।
पत्नी:- फिर भी बताओ कितनी?
पति:- इतनी कि मन करता है तुम्हारे जैसी एक और ले आऊं।
================================
पत्नी – सुनते हो जी, आपका बेटा आजकल कुछ ज्यादा ही पैसे
उड़ाने लगा है, जहां भी छुपाती हूं ढूंढ ही लेता है!
पति – उस नालायक की किताबों मे छुपाया कर,
परीक्षा तक तो ढूंढ ही नहीं पाएगा…!!!
================================
पप्पू और गप्पू बात कर रहे थे…
पप्पू बोला – मेरा बॉस सबको परेशान करता था,
तो कल शाम को मैंने उसके खाली टिफिन में
चुपके से दो चॉकलेट रख दी और एक पर्ची डाल दी।
पर्ची में लिखा था- जानू दोनों तुम ही खाना, उस चुड़ैल को मत देना’
आज बॉस लंगड़ाते हुए ऑफिस आया था,
चेहरा इतना सूजा हुआ था कि एक आंख भी नहीं खोल पा रहा था…
================================
संता अपनी बीवी से- मैं तुमसे तंग आ चुका हूं।
भगवान के लिए चुप हो जाओ, मुझे अब शांति के साथ रहना है।
बोवी -हां हां मुझे भी नहीं रहना तुम्हारे साथ, मुझे रमन के साथ रहना है..
================================
मरीज – डॉक्टर, मैं खाना न खाऊं, तो मुझे भूख लग जाती है,
ज्यादा काम करता हूं तो थक जाता हूं, देर तक जगा रहूं
तो नींद आ जाती है, मैं क्या करूं…?
डॉक्टर – रात भर धूप में बैठे रहो, सही हो जाओगे…!
================================
दोस्त – मुझे अपनी गर्लफ्रेंड को कोई गिफ्ट देना है, क्या दूं?
पप्पू – ऐसा कर गोल्ड रिंग दे दे।
दोस्त – कोई बड़ी चीज बता…
पप्पू – तो फिर गोल्ड रिंग रहने दे, एमआरएफ का टायर दे दे…!!!
================================