Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Funny jokes feb month doctor and raju aur pati and patni - Sabguru News
होम Humor राजू के घर 20 साल बाद बच्चा हुआ

राजू के घर 20 साल बाद बच्चा हुआ

0
राजू के घर 20 साल बाद बच्चा हुआ
Funny jokes feb month doctor and raju aur pati and patni
Funny jokes feb month doctor and raju aur pati and patni

हार्ट सर्जरी कराने के बाद राजू ने डॉक्टर से पूछा

राजू- डॉक्टर साहब, अब ऑपरेशन के बाद मेरा हार्ट बराबर चलेगा न..?

डॉक्टर- हां, आपको चिंता की जरूरत नहीं है…

जब तक आप जिंदा रहोगे तक तक आपका हार्ट बराबर चलेगा..

=============================

पत्नी (प्यार भरे लहजे में अपने पति से कहती है) : मैं तो मानती हूं कि शादी एक लॉटरी है ?

पति (गुस्से में भड़का हुआ): तुम्हें मानना है तो मानो पर मैं यह नहीं मानता…

पत्नी: क्यों ? ऐसा क्यूं ?

पतिः क्योंकि लॉटरी में दोबारा किस्मत आजमाने का मौका मिलता है…

=============================

पति-पत्नी कहीं जा रहे थे, तभी उन्हें रास्ते में गधा दिखा

पत्नी को मजाक करने की सूझी
पत्नी- आपके रिस्तेदार हैं, नमस्ते करो
पति भी बहुत कमीना था
बोला- ससुर साहब नमस्ते…

=============================

राजू के घर 20 साल बाद बच्चा हुआ,

फिर भी राजू खुश होने की जगह बहुत उदास था…

फेकू- तू खुश नहीं है?

राजू: यार, एक तो 20 साल बाद बच्चा हुआ, वह भी इत्ता सा!

=============================

फूफा जी: बेटा इंटर के बाद आगे क्या करोगे..

भतीजा: बीटेक के लिए फॉर्म डाल रहा हूं, देखो क्या होता है..

फूफा जी: अगर रैंक अच्छी नहीं आई तो..

भतीजा: तो फिर कहीं से सिंपल ग्रेजुएशन कर लेंगे..

फूफा जी: अच्छा मान लो इंटर में बाई चांस लटक गए तो?

भतीजा: तो फिर एक मर्डर करेंगे, एक रिश्तेदार का.. हमारी कुण्डली में लिखा है..

=============================

एक बार एक इंजीनियर अपनी चारपाई पर मच्छर दानी लगा कर लेटा हुआ था।

उसकी मच्छर दानी में एक छेद था
मच्छर बार-बार उसके अंदर घुस जाते ।
इंजीनियर परेशान, उसका दिमाग खराब हो गया।

उसने मच्छर दानी में एक छेद और किया
और आर-पार उन दोनों छेदों में पाइप डाल दिया।
अब मच्छरों का दिमाग खराब इधर से घुसे और उधर निकल जाए…

=============================

टीचर – बंटू तू खड़ा हो,
मैं जो भी पूछूं फटाफट जवाब देना

बंटू – ठीक है मैम

टीचर – हमारा राष्ट्रीय पशु कौन है ?

बंटू – फटाफट 🙂 😉

बस हो गयी पप्पू की धुनाई 🙂 😉

=============================