पप्पू, फेंकू से बोलता है–
सुना है तेरी शादी तय हो गई है। वो भी एक बहुत छोटी हाईट वाली लड़की से…
फेंकू- हां यार, मुसीबत जितनी छोटी हो उतना ठीक…
==================================
पत्नी- पति से:- मैं मायके तभी जाउंगी, जब आप मुझे छोड़ने चलोगे
पति-पत्नी से:- मंजूर है, पर वादा करो कि घर भी तुम तभी आओगी, जब मैं तुम्हे लेने आऊंगा
==================================
पत्नी:- ये जो तुम रोज फेसबुक पर रोमांटिक शायरियां लिखते हो कि, ये तेरी जुल्फें है जैसे रेशम की डोर,
ये किसके लिये लिखते हो ?
पति:- पगली तेरे लिये ही लिखता हूँ, मेरी जानू !
पत्नी:- तो फिर वो ही रेशम की डोर कभी दाल में आ जाती है तो इतना चिल्लाते क्यों हो!
==================================
एक लड़के की बाइक से स्कूटी वाली लड़की की टक्कर हो गई, भीड़ ने लड़के को बुरी तरह पीटा,
फिर लड़की और स्कूटी को उठाया
एक आदमी लड़की से बोला- आपको लगी तो नहीं…
लड़की- नहीं ये तो मेरा रोज का काम है, स्कूटी सीख रही हूं न…
==================================
एक बैंक कर्मचारी ने अपनी पत्नी को आधी रात को जैसे ही टच किया,
बैंक कर्मचारी की पत्नी अपने पति से बोली- आप के इस महीने के चार ट्रांजेक्शन हो गए हैं…
अब और नहीं, अब हर बार 150 रुपये लगेंगे…
==================================
पत्नी:- अपने पुराने कपड़े डोनेट करूं क्या?
पति:- डोनेट क्या करना, फेंक दे…
पत्नी:- नहीं जी, दुनिया में बहुत सी गरीब, भूखी प्यासी औरते हैं, कोई भी पहन लेगी।
पति:- तेरे नाप के कपड़े जिसको आएंगे वो भूखी प्यासी थोड़ी ही होगी…
==================================
लड़की:- मैं अपने पापा की परी हूं…
लड़का:- मैं भी अपने पापा का पारा हूं…
लड़की:- पारा? ये क्या है?
लड़का:- मुझे देखते ही उनका पारा चढ़ जाता है…
==================================
घर में दिन दहाड़े चोरी हो जाए कोई नहीं देखता
जिस दिन गर्लफ्रेंड को घर बुला लो, तो पूरा मोहल्ला गवाह हो जाता है…
चाणक्य की रफ कॉपी में इसे जलनखोर दुनिया बताया गया है…
==================================