Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
funny jokes feb month husband and wife aur kalu and girl - Sabguru News
होम Humor पप्पू आई टी कंपनी में इंटरव्यू देने गया

पप्पू आई टी कंपनी में इंटरव्यू देने गया

0
पप्पू आई टी कंपनी में इंटरव्यू देने गया
funny jokes feb month husband and wife aur kalu and girl
funny jokes feb month husband and wife aur kalu and girl
funny jokes feb month husband and wife aur kalu and girl

बंटी:- यार डब्बू, मच्छरों से छुटकारा पाने का क्या उपाय है?

डब्बू:- रात को सोने से पहले एक मच्छर मार दिया करें,

ताकि बाकी के मच्छर उसके जनाजे पर चले जाएं।

और फिर आप भी मजे से सो सकें…

================================

पत्नी – तुमने कभी सोचा कि अगर मेरी शादी
किसी और से हो जाती तो?
.
.

पति – नहीं, मैं कभी किसी का बुरा नहीं सोचता…!!

================================

एक आदमी को उसका ससुर मार रहा था…
.
राहगीर – क्यों मार रहे हो इसको?
.

ससुर – मैंने इसको अस्पताल से व्हाट्सएप किया कि
तुम बाप बन गए हो

और इसने उसे भी 50 लोगों को फॉरवर्ड कर दिया…!!!

================================

पप्पू बिजली की दुकान पर गया और दुकानदार से बोला:
एक काला बल्ब देना…

दुकानदार:- तुम काले बल्ब का क्या करोगे…?

पप्पू:- यार, दोपहर को अंधेरा करके सोने का मजा ही कुछ और है…!!!

================================

पप्पू आई टी कंपनी में इंटरव्यू देने गया

इंटरव्यू लेने वाला – जावा के चार वर्जन बताइए?

पप्पू – मर जावा, मिट जावा, लुट जावा, और सद्दके जावा।

इंटरव्यू लेने वाला – शाबाश, अब सीधा घर जावा।

================================

पप्पू अपनी पत्नी से- अच्छा ये बताओ बिदाई के समय तुम
लड़कियां इतनी रोती क्यों हो?

पत्नी- वो इसलिए अगर तुम्हें पता चले…
अपने घर से दूर जाकर कोई तुमसे
बर्तन मंजवाएगा तो क्या तुम नाचोगे..

================================

लड़की- सुनो, शादी के बाद तुम्हारे सब दुख बांट लूंगी।

लड़का- उसकी जरूरत नहीं है, मैं एकदम मस्त हूं कोई दुखी नहीं हूं।

लड़की- मैं शादी के बाद की बात कर रही हूं…

================================

एक छोटी बच्ची ने अपनी मम्मी से पूछा –
मम्मी, आपने कहा था कि परियों के पंख होते हैं और वह उड़ सकती हैं?

मम्मी – हां बेटी, कहा था।

बच्ची- कल रात डैडी, काम वाली को कह रहे थे कि वह तो परी हैं।
मम्मी वह कब उड़ेगी?

मम्मी बच्ची से – सुबह होते ही उड़ जाएगी…

================================