संता अपने अनपढ़ पिता से –
पिताजी, हिमालय कहां है?
.
.
पिता- बेटा अपनी मां से पूछो,
तुम्हारी मां सारा सामान इधर-उधर रख देती है।
====================================
एक अक्षर गलत होने की वजह से एक किताब की 10 लाख कॉपियां
दो दिन में ही बिक गईं।
.
दरअसल, ये गलती उस किताब के टाइटल में हो गई थी।
.
किताब का नाम था – ‘एक आइडिया जो आपकी लाइफ बदल दे’।
.
और गलती से हो गया – ‘एक आइडिया जो आपकी वाइफ बदल दे’!!!
====================================
पत्नी (पति से) – कहां जा रहे हो?
.
पति – मरने जा रहा हूं…!
.
पत्नी – साथ में थैली लेकर जाना…
.
पति (आश्चर्य से) – वो किसलिए?
.
पत्नी – अगर इरादा बदल जाए तो आते समय
दो किलो आलू और एक किलो प्याज लेते आना…!!!
====================================
एक कुंवारा लड़का – मैं दुनिया के हर कोने में गया हूं…
.
दुनिया में ऐसी कोई जगह नहीं, जहां मैं नहीं गया हूं!
.
तभी एक ताऊ बोले – कभी ससुराल गए हो क्या…?
.
बेचारा मुंह लटकाकर निकल लिया वहां से!
====================================
सुबह-सुबह पत्नी ने कहा – जल्दी से न्यूजपेपर दो!
.
पति – तुम भी कितने पुराने ख्यालात की हो,
दुनिया कहां से कहां पहुंच गई और तुम
न्यूजपेपर मांग रही हो….
.
यह लो मेरा टैबलेट…
.
पत्नी ने टैबलेट लिया और कॉकरोच पर दे मारा!
.
अब पति सदमे में है…!!!
====================================
पप्पू – शादी के लिए 36 गुण मिलाने पड़ते हैं,
फिर भी प्रेम नहीं होता!
.
लेकिन मित्रता में अगर तीन गुण मिल गए तो
कुछ घंटों में ही अटूट प्रेम हो जाता है…!
.
गप्पू – कौन से तीन गुण?
.
पप्पू – मुर्गा, सिगरेट और दारू…!!!
====================================
खाने के तुरंत बाद सोना नहीं चाहिए।
.
गप्पू – फिर क्या करना चाहिए?
.
पप्पू – थोड़ी देर फेसबुक और व्हाट्सएप भी चलाना चाहिए…!!!
====================================
सोनू:- जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है, दिन-प्रतिदिन इंसान अमीर बनता जाता है।
मोनू:- कैसे?
सोनू:- बूढ़े होने पर चांदी बालों में, सोना दांतों में, मोती आंखों में,
शुगर खून में और महंगे पत्थर किडनी में पाए जाने लगते हैं।
====================================
संता- डॉक्टर चश्मा लगने के बाद मैं पढ़ तो सकूंगा ना…?
.
डॉक्टर- हां बिल्कुल…
संता- फिर ठीक है डॉक्टर, नहीं तो अनपढ़ आदमी
की जिंदगी भी कोई जिंदगी है…!!
====================================