पत्नी दर्द से कराहते हुए- सुनो.. मुझे सीने बहुत तेज दर्द हो रहा है,
शायद हार्ट अटैक आया है, जल्दी से एंबुलेंस बुलवाओ ना।
पति (जल्दी-जल्दी में)- ठीक है फोन करता हूं। जरा, अपने मोबाइल का पासवर्ड बताओ।
पत्नी- चलो रहने दो, अभी रुक जाओ पहले से ठीक लग रहा है। कल क्लीनिक पर जाकर दिखा लेंगे।
==================================
एक हरियाणवी ताऊ अपने स्कूटर पर जा रहा था, रास्ते में एक आदमी ने उससे लिफ्ट मांग ली।
आगे लाल बत्ती थी हरियाणवी ने बड़ी तेजी से स्कूटर निकाल दिया पीछे बैठा आदमी डर गया।
आदमी:- ताऊ, लाल बत्ती थी।
हरियाणवी:- हम हरियाणवी हैं लाल बत्ती पर नहीं रुकते।
आगे हरी बत्ती आई तो हरियाणवी ने जोर से ब्रेक मारी और वही रुक गया।
आदमी:- अरे साहब, अब तो चलो हरी बत्ती है।
हरियाणवी:- अबे मरवाएगा क्या, उधर से कोई दूसरा हरियाणवी आ रहा हुआ तो?
==================================
पत्नी गुस्से से- देख लेना आपको नर्क में भी जगह नहीं मिलेगी…
पति- न मिले मुझे मरने के बाद भी तुम्हारे साथ नहीं रहना…
==================================
लड़की – तुम पैदल क्यों आ रहे हो ऑटो से आना चाहिए था ना…
लड़का- तुमने ही तो कहा था धीरे-धीरे से मेरी जिंदगी में आना..
==================================
पत्नी:- ये जो तुम रोज फेसबुक पर रोमांटिक शायरियां लिखते हो कि,
ये तेरी जुल्फें है जैसे रेशम की डोर, ये किसके लिये लिखते हो ?
पति:- पगली तेरे लिये ही लिखता हूँ, मेरी जानू !
पत्नी:- तो फिर वो ही रेशम की डोर कभी दाल में आ जाती है तो इतना चिल्लाते क्यों हो!
==================================
घर में दिन दहाड़े चोरी हो जाए कोई नहीं देखता
जिस दिन गर्लफ्रेंड को घर बुला लो, तो पूरा मोहल्ला गवाह हो जाता है…
चाणक्य की रफ कॉपी में इसे जलनखोर दुनिया बताया गया है…
==================================
लड़का:- तुम्हें मेरे अंदर सबसे अच्छी बात क्या लगती है?
लड़की:- लोग समय के साथ बदल जाते हैं लेकिन तुम नहीं बदले।
लड़का:- वह कैसे?
लड़की:- जब मैं तुमसे मिली थी तब भी बेरोजगार थे और आज भी बेरोजगार हो।
==================================