टीचर:- बताओ बच्चो, वास्कोडिगामा भारत कब आया था।
चिंटू:- जी सर्दियों में आया था।
टीचर:- बुद्धू हो क्या? तुम्हें किसने कहा कि वह सर्दियों में आया था?
चिंटू:- मैंने किताब में फोटो देखी थी, उसने कोट पहन रखा था।
================================
पिताजी डांटते हुए अपने बेटे से बोले:- राजू तुम्हें फूल तोड़ लाने को कहा था
और तुम पूरी डाली तोड़ लाए, जल्दी बोलो क्यों?
राजू:- पिताजी, वहां लिखा था कि फूल तोड़ना मना है, इसलिए मैं डाली सहित तोड़ लाया।
================================
टीचर:- एक तरफ पैसा और दूसरी तरफ अकल रहेगी तो क्या चुनोगे?
टीटू:- पैसा
टीचर:- गलत, मैं अकल चुनती
टीटू:- आप सही कह रहे हो। जिसके पास जिस चीज की कमी होती है वो वही चुनता है…
उसके बाद टीटू दो घंटे तक मुर्गा बना रहा…
================================
अध्यापक छात्र से:- बताओ तुम इतिहास पुरूष में सब से ज्यादा किससे नफरत करते हो?
बच्चा:- राजा राम मोहन राय से
अध्यापक- क्यों?
बच्चा- उन्होंने ही बाल विवाह बंद करवाया था वरना आज हम भी बीवी बच्चे वाले होते!
================================
गर्लफ्रेंड:- मेरे पापा ने कहा है कि अगर मैं एग्जाम में फेल हो गई तो मेरी शादी रिक्शावाले से करा देंगे।
.
.
.
सोनू:- अरे वाह! मेरे पापा ने कहा है कि अगर मैं फेल हुआ तो मुझे रिक्शा खरीद देंगे।
================================
पप्पू- बताओ इंसान के बच्चों और जानवरों के बच्चों में क्या फर्क है…
फेकू- बड़े होकर गधे का बच्चा गधा बनता है और उल्लू का बच्चा उल्लू बनता है
पर इंसान का बच्चा बड़ा होकर गधा भी बन सकता है और उल्लू भी…
================================
सोनू – पापा मुझे मैडम रोज मार लगाती हैं
पापा – तू डर मत बेटे,
तू तो शेर का बच्चा है…
सोनू – मैडम भी यही कहती है
पापा – क्या
सोनू – कि जाने किस जानवर की औलाद है
कुछ पढ़ता ही नहीं…!!!
================================
पप्पू:- यार, लड़कियों का ही बढ़िया है। शादी से पहले पापा की परी होती हैं और
शादी के बाद घर की लक्ष्मी हो जाती हैं।
फेकू:- …और लड़के?
पप्पू:- लड़कों का क्या, शादी से पहले पापा से मार खाते हैं और शादी के बाद बीवी से!
================================