मोटू ने अपने दोस्त पतलू से कहा, इतना मीठा-मीठा बोलती है पड़ोसन, कसम से शुगर हो गई है।
पतलू ने पूछा, फिर कैसे कंट्रोल करते हो?
मोटू बोला: वो तो शुक्र है बीवी का।
कड़वा-कड़वा बोल के बैलेंस करती है।
================================
पत्नी ने पति को मैसेज किया:- ऑफिस से लौटते समय सब्जी लेते आना,
और हाँ, पड़ोसन ने तुम्हारे लिए हैलो कहा है।
पति:- कौन सी पड़ोसन ?
पत्नी:- कोई नहीं, मैंने मैसेज के अंत मे पड़ोसन का नाम इसलिए लिखा
ताकि मैं निश्चित हो सकूं कि तुमने मेरा पूरा मैसेज पढ़ा लिया।
================================
मोटू:- गणित का सवाल पूछ सकता हूं?
पतलू:- हां पूछो
मोटू:- अगर रोहित के पास 500 रुपये हैं, और फिर अंजलि ने उसको हल्की सी मुस्कान दे दी,
तो रोहित के पास कितना रुपया बचेगा?
================================
मोटू:- यार शादीशुदा समझदार पति अख़बार में अपना राशिफल नहीं देखते,
पतलू:- क्यों?
मोटू:- वो बीवी का चेहरा देखकर ही जान लेते हैं कि
आज का दिन कैसा गुज़रेगा
================================
मोटू:- यार पतलू, आजकल ये आलू क्यों उदास रहता है…?
पतलू:- क्योंकि आलू की गर्लफ्रेंड प्याज अब पैसे वाली हो गई है…
मोटू:- तो इससे क्या हुआ..?
पतलू:- यार तुम नहीं समझोगे, वह अब महंगे लोगों जैसे एप्पल वगैरह के साथ उठती-बैठती है…..
================================
पतलू पति:- सुबह जब मेरी आंख खुलती है तो प्रार्थना करता हूं कि भगवान तुम्हारे जैसी पत्नी सबको दे
पत्नी (खुशी से झूमते हुए):- सच में …
पतलू पति:- हां, सोचता हूं कि अकेले मैं ही क्यों दुखी रहूं..?
================================
मोटू:- यार पतलू, मेरा कल से पेट खराब है..
पतलू:- फिर क्या किया..
मोटू:- डॉक्टर के पास गया तो दवा देकर बोला होटल में खाना न खाया करो..
पतलू:- तो अब कहां खाओगे..?
मोटू:- अब वहां से पैक कराकर घर ले आया करूंगा…
================================
मोटू:- भाई तुम्हारे हाथ पैर कैसे टूट गए?
पतलू:- लड़की का फोन रिचार्ज कराने के चक्कर में
मोटू:- क्यों भाई?रिचार्ज के पैसे नहीं दिए क्या?
पतलू:- अरे भाई जिस दुकान पे रिचार्ज कराने गया,वो दुकानदार लड़की का भाई निकला
================================