Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Funny jokes feb month santa and banta aur pappu and feku - Sabguru News
होम Humor दो औरतें बातें करती जा रही थीं…

दो औरतें बातें करती जा रही थीं…

0
दो औरतें बातें करती जा रही थीं…
funny jokes sep month boy and girl aur sanju and monu
Funny jokes feb month santa and banta aur pappu and feku

संता:- यार शादीशुदा समझदार

पति अख़बार में अपना राशिफल नहीं देखते,

बंता:- क्यों ?

संता:- वो बीवी का चेहरा देखकर ही जान लेते हैं कि

आज का दिन कैसा गुज़रेगा

==========================

वैलेंटाइन डे के 7 दिन पहले एक गिफ्ट शॉप पर वकील साहब गए

और 40 खूबसूरत कार्ड खरीदे

वकील ने सभी कार्ड पर भेजने वाले की जगह लिखा –हैल्लो जान !!

पहचान गए ना ? शाम को मिलो, आई लव यू ।

संता ने पूछा: ये क्या मामला है ?

तो वकील साहब ने बताया– पिछले वैलेंटाइन डे पर

आस-पास की कालोनी में ऐसे ही 20 कार्ड भेजे थे।

कुछ ही दिन में तलाक के चार केस मिल गए थे ।

इस बार 40 कार्ड भेज रहा हूं।

==========================

मां:– बेटा इतनी लिपस्टिक लगा के कहां जा रही है ?

बंटी:– मां मैं कॉलेज जा रही हूं…

मां:– बेटी तुझे कोई लड़का पसंद है क्या ?

बंटी खुश होके:– हां मां बहुत पसंद है

मां:– . . . . तो उस कमीने से बोल दे

कि तेरी शादी वर्मा जी के बेटे से तय कर दी है।

==========================

कालू पार्क में एक लड़की के साथ बैठा था

पुलिसवाला :– तुम यहां क्यों बैठे हो ?

कालू :– जी हम दोनों शादीशुदा हैं

पुलिसवाला :– अरे तो अपने घर जाकर बैठो

कालू :– घर जाकर साथ नहीं बैठ सकते

पुलिसवाला :– क्यों ?

कालू :– क्योंकि इसका पति नहीं मानेगा..

==========================

पप्पू और फेकू एक दिन एक बुजुर्ग व्यक्ति की मृत्यु होने के बाद शोक सभा में गए।

शोक सभा में जाने के बाद वहां एक लड़की पप्पू के पास आई

और उसे गले लगा कर रोने लगी।

इस घटना को कुछ देर तक फेकू देखता रहा

फिर बाद में लड़की को इशारे से

पास बुला कर बोला- वो बुजुर्ग व्यक्ति रिश्ते में मेरे भी वही लगते थे

जो को पप्पू के लगते थे।

==========================

दो औरतें बातें करती जा रही थीं…

लाजो:- पता है, अपने गांव के सरपंच कोमा में चले गए हैं।

काजल:- हां बहन, पैसे वाले तो कहीं भी जा सकते हैं।

==========================