आज कल कानून बड़ा सख्त है..हर चौराहे पर हेलमेट चैकिंग हो रही है,
चाचा घर आए तो उनके हेलमेट का शीशा सुर्ख लाल था,
शर्ट पर भी लाल धब्बे थे…..
सब घबरा गए………
तत्काल दो लोग सहारा देकर घर के भीतर ले गए…
बिजली नहीं थी तो एक जना पंखा झलने में लग गया….
एक ने जूते मोजे उतारना शुरू किया…
सब सदमे में थे..इतना खून..?
चचा से पूछा..चचा क्या हुआ..?
कोई बड़ी दुर्घटना ? कहीं गिर-गिरा गए क्या?
चचा बोले नहीं रे… प्रेक्टिस नहीं है न हेलमेट पहनने का…
तो पान थूकते बखत भूल गए कि शीशा बन्द है…
=============================
बहू- मां जी ये अभी तक घर नहीं आये,
कहीं कोई औरत का चक्कर तो नहीं होगा ना उनका ?
सास- अरे, तू तो हमेशा गलत ही सोचा कर, हो सकता है कि,
उसका किसी ट्रक के नीचे आकर एक्सीडेंट हो गया हो…
=============================
कालू स्कूल आता है…!!
1 काला और 1 सफेद जूता पहनकर…!
टीचर – घर जाओ और जूते बदल कर आओ..!
.
.
कालू- कोई फायदा नहीं,
वहां भी एक काला और एक सफेद जूता ही रखा है…!!!
=============================
फेकू- तेरा वैलेंटाइन डे का क्या प्लान है ?
कालू बोला- अगर 13 तक कोई मिल गई तो ठीक,
नहीं तो 14 को बजरंग दल में शामिल हो
जाऊंगा और फिर मजनुओं को दे लाठी…
=============================
पप्पू अपनी गर्लफ्रेंड के पिता से मिलने गया…
लड़की का पिता: मैं नहीं चाहता कि मेरी बेटी
अपनी पूरी जिंदगी एक मूर्ख इंसान के साथ गुजारे…
पप्पू: बस अंकल, इसीलिए तो मैं उसे यहां से ले जाने आया हूं
दे जूते… दे चप्पल…
=============================
कालू सारी रात गायब रहने के बाद सुबह घर पहुंचा…
लाजो ने गुस्से में कहा- अब सुबह के सात बजे किसलिए आए हो ?
कालू – सुबह को किसलिए आते हैं, नाश्ता करने के लिए…
=============================
कालू डिनर करने बैठा, तभी उसकी रोटी के ऊपर से चूहा गुजर गया..
फेकू: मुझे नहीं खानी चूहे के पैर से रौंदी हुई यह रोटी..
कालू : खाले यार… कौन सा चूहे ने चप्पले पहन रखीं थीं..
=============================