Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
funny jokes feb month santa and banta aur teacher and raju - Sabguru News
होम Humor एक लड़के की नयी-नयी शादी हुई पहली बार ससुराल गया…

एक लड़के की नयी-नयी शादी हुई पहली बार ससुराल गया…

0
एक लड़के की नयी-नयी शादी हुई पहली बार ससुराल गया…
funny jokes feb month santa and banta aur teacher and raju
funny jokes feb month santa and banta aur teacher and raju
funny jokes feb month santa and banta aur teacher and raju

बहू- मां जी ये अभी तक घर नहीं आये, कहीं कोई औरत का चक्कर तो नहीं होगा ना उनका?

सास- अरे, तू तो हमेशा गलत ही सोचा कर, हो सकता है कि,

उसका किसी ट्रक के नीचे आकर एक्सीडेंट हो गया हो…

================================

एक लड़के की नयी-नयी शादी हुई, पहली बार ससुराल गया…

साली से बोला – आपके गांव में सबसे मशहूर चीज क्या है?

साली– एक ही चीज मशहूर थी वो भी आप ले गए…

================================

सोनू – पापा मुझे मैडम रोज मार लगाती हैं

पापा – तू डर मत बेटे,
तू तो शेर का बच्चा है…

सोनू – मैडम भी यही कहती है

पापा – क्या

सोनू – कि जाने किस जानवर की औलाद है
कुछ पढ़ता ही नहीं…!!!

================================

इंटरव्यूअर – मैं तुमसे सिर्फ एक ही सवाल पूछूंगा,
बताओ जिंदगी में क्या खोया है और क्या पाया है ?

पप्पू – सर जिससे मिठाई बनती है वो खोया है,
और जो चारपाई में लगा होता है वो पाया है…

इंटरव्यूअर बेहोश होते होते बचा!!!

================================

शाम को पति के घर आते ही पत्नी ने किच-किच शुरू कर दी।

परेशान पति:- अरे यार दिनभर का थका-हारा आया हूं,
पहले फ्रेश तो होने दो।

पत्नी:- मैं भी तो दिनभर अकेली थी,
तो मैं भी फ्रेश ही हो रही हूं

================================

पत्नी- शादी से पहले तुम मुझे होटल, सिनेमा, और न जाने

कहां- कहां घुमाते थे शादी हुई तो घर के बाहर भी नहीं ले जाते..

पति- क्या तुमने कभी किसी को… चुनाव के बाद प्रचार करते देखा है…..

================================

गर्लफ्रेंड:- मेरे पापा ने कहा है कि अगर मैं एग्जाम में फेल हो गई तो मेरी शादी रिक्शावाले से करा देंगे।
.
.
.
सोनू:- अरे वाह! मेरे पापा ने कहा है कि अगर मैं फेल हुआ तो मुझे रिक्शा खरीद देंगे।

================================

रमेश और सुरेश दोनों भाई एक ही क्लास में पढ़ते थे।

अध्यापिका:- तुम दोनों ने अपने पापा का नाम अलग-अलग क्यों लिखा?

रमेश:- मैडम फिर आप कहोगे नकल मारी है, इसीलिए।

================================

पप्पू:- यार, लड़कियों का ही अच्छा है। शादी से पहले पापा की परी होती हैं

और शादी के बाद घर की लक्ष्मी हो जाती हैं।

फेकू:- …और लड़के?

पप्पू:- लड़कों का क्या, शादी से पहले पापा से मार खाते हैं और शादी के बाद बीवी से!

================================