Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Funny jokes feb month santa and banta aur teacher and sonu - Sabguru News
होम Humor कालू अपने पापा की शादी की CD देख रहा टीवी पर….

कालू अपने पापा की शादी की CD देख रहा टीवी पर….

0
कालू अपने पापा की शादी की CD देख रहा टीवी पर….
Funny jokes feb month santa and banta aur teacher and sonu
Funny jokes feb month santa and banta aur teacher and sonu

कालू अपने पापा की शादी की CD
देख रहा टीवी पर….
.
.
कालू- हम भी अपनी शादी मे आइटम गर्ल
नचवायेगे ….!
.
.
.
.
.
.
पिता- हरामखोर… ये तेरी बुआ और
मौसी है।

=========================

गर्लफ्रेंड: मैं अपना पर्स घर पर भूल आई, मुझे 1000
रुपये की जरूरत है।

.

.

.

बॉयफ्रेंड:
कर दी न छोटी बात,
पगली यह ले…… 10 रुपये।
अभी रिक्शा करके घर जा
और पर्स ले आ।

गर्लफ्रेंड बेहोश 😀 😛

=========================

संता- पड़ोस में क्या चल रहा है।

कालू- किसी का जन्मदिन है।

संता- किसका,

कालू- टू यू का,

संता ने पूछा- टू यू का

कालू- हां सुनाई तो कुछ ऐसा ही दे रहा है………हैप्पी बर्थडे टू यू

=========================

सोन:- नहीं पिएंगे।

टीचर:- कभी लड़कियों का पीछा नहीं करोगे!

सोन:- नहीं करेंगे।

टीचर:- लड़कियों से दोस्ती नहीं करोगे!

सोन:- नहीं करेंगे।

टीचर:- वतन के लिए जान दे दोगे!

सोन:- दे देंगे, ऐसी ज़िन्दगी का करेंगे भी क्या….

=========================

सांता – बंता आपको कभी किसी से प्यार हुआ है ?

बंता – हाँ यार, पर वो मानती ही नहीं

सांता – क्या कहती है ?

बंता – कहती है I Love You 2

पता नही साला ये दूसरा कोन है

=========================

पत्रकार ने हरियाणवी ताऊ से सवाल पूछा,
2019 में आप किसे प्रधानमंत्री देखना चाहते हो?
.
.
मायावती, अखिलेश या राहुल
.
.
चश्मा साफ करता ताऊ बोला
.
जब नास ही होना है तो
सपना चौधरी के बुरी है..

=========================

अध्यापिका :- ओये यहां आओ

चपरासी :- मेडम जी मेरा नाम “ओये” नही है आप मुझे नाम लेकर बुलाया करे

अध्यापिका :- अच्छा बताओ क्या नाम है तुम्हारा

चपरासी :- प्राणनाथ

अध्यापिका :- नही कोई ओर नाम बताओ,
चलो घर वाले किस नाम से बुलाते हैं ?

चपरासी:- बालम

अध्यापिका:- ये भी सही नही है चलो मोहल्ले वाले किस नाम से बुलाते हैं

चपरासी:- साजन

अध्यापिका :- ये भी ठिक नही है,
सर नेम क्या लगाते हो ?

चपरासी:- स्वामी!!

अध्यापिका जी बेहोश! 😀 😛

=========================

हरियाणे की लुगाइयों न अंग्रेज्जी सिखाण खात्तर टीचर आईं।
इब A फॉर एप्पल B फॉर बॉय तो समझाना आसान नहीं था इसलिए नया तरीका निकाला गया।

A फॉर अमर की बहू,
B फॉर बबलू की बहू,
C फॉर चंदर की बहू।

अच्छी तरै रटवाया, अर फेर टेस्ट लिया।

ताई कन्फ्यूज़ हो गयी।
W देख के कहणं लागी, दिक्खे तो यो मदन की बहू सै, पर टांगां न उप्पर क्यूँ करके पड़ी सै। 😀

=========================