पप्पू कार धो रहा था तभी पास से एक आंटी गुजरीं..
आंटी:- कार धो रहे हो क्या.. ?
पप्पू व्यंग में:- नहीं कार को पानी पिला रहा हूं,
शायद बड़ी होकर बस बन जाए…
================================
टीचर:- पता न है क्लास में किसी से लड़ाई झगड़ा नहीं करना चाहिए…?
डब्बू:- क्योंकि,
पता नहीं एग्जाम में कब किसके पीछे बैठना पड़ जाए….
================================
पत्नी:- मैं कैसी लग रही हूं आज ..?
पति:- अच्छी लग रही हो..
पत्नी:- एक शेर कहो ना, मेरे लिए..
पति:- ये जो लग रही हो तुम इतनी प्यारी,
इस पर लग जाती है हमारी सैलरी सारी…
================================
बबलू ने कहा:- मेरा घर के किसी काम को करने का मन नहीं करता चाहे वो जितना जरुरी हो।
मुझे बताएं समस्या क्या है।
डॉक्टर ने कहा:- आप आलसी हैं।
बबलू ने कहा:- अब इसी को मेडिकल टर्म में बताइए, ताकि मैं इसे अपनी बीवी को बता सकूं।
================================
आईने के आगे खड़ी पत्नी ने, अपने पति देव से पूछा — क्या मैं बहुत मोटी लग रही हूं?
पति ने सोचा और बेकार के झगड़े से बचने के लिए कहा– बिल्कुल भी नहीं !!!
पत्नी ने खुश होकर रोमांटिक होकर कहा– ठीक है फिर मुझे अपनी बाहों में उठा कर फ्रिज तक ले चलो।
मैं आइसक्रीम खाऊंगी!
स्थिति को बेकाबू होते देख पति ने कहा –रुकजा, ….मैं फ्रिज ही ले आता हूं!
================================
छात्र:- सर जी..
टीचर:- हां बोलो
छात्र:- मैंने जो काम नहीं किया क्या आप उसकी मुझे सजा देंगे..?
टीचर:- नहीं, बिल्कुल नहीं!
छात्र:- मैंने आज होमवर्क नहीं किया…
================================
पप्पू जिस बस का ड्राइवर था, वो बस नदी में गिर गई…
रिपोर्टर- बस नदी में कैसे गिर गई?
पप्पू- मुझे कुछ नहीं पता साहब…
रिपोर्टर- याद करके बताओ हुआ क्या था?
पप्पू- जी, उस दिन कंडक्टर नहीं आया था और जब बस नदी में गिरी
उस वक्त में पीछे वाले यात्रियों से किराया लेने चला गया था।
================================
टीचर- बच्चों बताओ, घर-घर शौचालय बनाने के क्या फायदे हैं?
सोनू- मास्टर साहब, वातावरण शुद्ध रहता है…
टीचर- शाबाश… और दूसरा…
सोनू- आगे नहीं सरकना पड़ता…
================================