संता घर में पुराने कागजात देख रहा था,
तभी उसे पत्नी का आठवीं कक्षा का रिपोर्ट कार्ड मिला।
.
ध्यान से पढ़ा तो पता चला कि वो पत्नी का चरित्र प्रमाण पत्र था,
जिसपर लिखा था – मधुरभाषी एवं शांतिप्रिय छात्रा!
.
पति तब से बंदूक लेकर उस हेडमास्टर को ढूंढ रहा है,
जिसने उसकी पत्नी का चरित्र प्रमाण पत्र बनाया था…!!
====================================
बीवी ने पति को मैसेज किया – आपको पड़ोसन कैसी लगती है…?
.
बीवी को खुश करने के लिए पति ने रिप्लाई किया –
एकदम बंदरिया जैसी…!
.
बीवी – ठीक है तो आते समय मेरे लिए दो साड़ी लेते आना,
नहीं तो ये मैसेज पड़ोसन को दिखा दूंगी…!!!
====================================
पत्नी – ये रैगिंग किसे कहते हैं…?
.
.
.
पति – ये जो तुम हर मैरिज एनिवर्सरी, करवाचौथ और
जन्मदिन पर जबरदस्ती गिफ्ट मांगती हो ना,
उसे ही अंग्रेजी में रैगिंग कहते हैं…!!!
====================================
पप्पू (गप्पू से) – यार मेरे पापा दिन-ब-दिन
केबीसी के अमिताभ बच्चन बनते जा रहे हैं।
.
गप्पू – वो कैसे…?
.
पप्पू – उनसे जब भी पैसे मांगो,
कहते हैं ‘क्या करोगे इतनी धनराशि का’…?
====================================
मंदिर में संता – हे भगवान मेरी सरकारी नौकरी लगवा दो…?
.
भगवान – क्यों खाली हाथ आये। नारियल केला और सेब नहीं लाए…?
.
संता – भगवान जी आप कर्म करो,
फल की चिंता मत करो…!!!
====================================
मास्टर जी – संगठन में ही शक्ति है का एक अच्छा सा उदाहरण दो।
.
.
.
छात्र – जेब में एक बीड़ी हो तो टूट जाती है और पूरा बंडल हो तो नहीं टूटता!
.
बेचारे मास्टर जी अब तक बेहोश हैं…!
====================================
बॉस ने जोक सुनाया… पूरी टीम हंसने लगी, सिवाए पप्पू के
.
बॉस ने पूछा – तुम्हें मेरा जोक समझ में नहीं आया क्या…?
.
पप्पू बोला – सर, मेरा दूसरी कंपनी में सेलेक्शन हो गया है…!!!
====================================
संता – तुम ऑपरेशन कराए बिना ही अस्पताल से क्यों भाग गए…?
.
बंता – नर्स बार-बार कह रही थी कि डरो मत, हिम्मत रखो, कुछ नहीं होगा…
ये तो बस एक छोटा सा ऑपरेशन है!
.
संता – तो इसमें डरने वाली कौन सी बात है? सही तो कह रही थी नर्स!
.
बंता – वो ये बात मुझसे नहीं, डॉक्टर से कह रही थी…!!!
====================================