कालू की शादी अमीर लड़की से हुई
कालू (सुबह को) – डार्लिंग चाय पिला दो
पत्नी (चाय लायी) – ये लो जान
कालू – चाय का स्वाद बड़ा अजीब लग रहा है
पत्नी (गुस्से में) – ये कॉफी बनाई है
साले गरीब 🙂 😉
======================
टीचर – खाना खाने से पहले हाथ धोने चाहिये
लाजो – लेकिन मैं नहीं धोती
टीचर – क्यों ?
लाजो – मैं खाना खाने के बाद धोती हूँ
टीचर – ऐसा क्यों ?
लाजो – ताकि मोबाइल पर दाग ना पड़े 🙂
टीचर बेहोश 🙂 😉
======================
लाजो ने स्कूल से आते ही
कालू को फोन लगाया
लाजो – जानू रिचार्ज कर दो
एक नया ऑफर आया है
कालू – कितने का है ऑफर
लाजो – 99 में 99 का है
कालू – तू करवा दे
20 में 23 का है 🙂 😉
======================
पप्पू ने मंत्री के ऑफिस के सामने
साईकिल खड़ी कर दी
गार्ड – यहाँ से साईकिल हटा
पप्पू – क्यों भाई
गार्ड – अरे ये वी आई पी इलाका है
यहाँ बड़े बड़े मंत्री आते हैं
पप्पू – कोई बात नहीं
मैंने साईकिल में ताला लगा दिया है 🙂 😉
======================
चोर ने कालू को बाजार में घेर लिया
कालू – मुझे घर जाने दो
चोर – तेरी जेब में जितना भी पैसा है
सब निकाल के दे दे
कालू – भाईसाहब जेब तो खाली है
कहो तो paytm कर दूँ 🙂 🙂
======================
पति पत्नी किसी पार्टी में जा रहे थे
पति – ताला सही से लगा दिया ना
पत्नी – अजी जाने दो घर में पैसे तो हैं ही नहीं
पति – अरे ताला सही लगाओ
इसलिए नहीं कि कोई पैसे चोरी कर लेगा
बल्कि इसलिए कि कोई रख के ना चला जाये ???
======================
टीचर बच्चों को क्लास में पढ़ा रही थी
पप्पू – मैडम ये शादी कैसे होती है ?
टीचर – बेटा आसमान से एक परी आती है
और वो साथ में एक लड़की लाती है
पप्पू – वो तो ठीक है लेकिन
शादी उस परी से करनी है या लड़की से 🙂 🙂
======================
लड़की ने एक सेल्फी ली
बॉयफ्रेंड – वाओ कितनी मस्त फोटो आयी है
लड़की – ये तो कुछ भी नहीं मेरी बहन की फोटो देखोगे
तो पागल हो जाओगे
बॉयफ्रेंड – दिखाओ ना जानू अपनी बहन की फोटो
लड़की – ये देखो
बॉयफ्रेंड – ओह माय गॉड ये तो एकदम हीरोइन है
क्या use करती है ?
लड़की – फोटोशॉप
लड़का बेहोश 🙂 🙂
======================